ind vs eng 2nd test: 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद शुभमन गिल के बचपन का वीडियो वायरल, सुनकर समझ जाएंगे 'प्रिंस' कैसे बनें

shubman gill pca viral post
X

shubman gill pca viral post: शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा।

shubman gill viral video: शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 269 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर बात कर रहे।

Shubman Gill pca Old Video Viral: शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 269 रन ठोककर इतिहास रच दिया। ये टेस्ट में किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। गिल की इस पावरफुल पारी के दम पर भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। महज 25 साल की उम्र में बतौर कप्तान अपने दूसरे टेस्ट में गिल ने इस ऐतिहासिक पारी के दम पर सुनील गावस्कर, विराट कोहली जैसे दिग्गज पूर्व कप्तानों के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया।

इससे पहले, बतौर कप्तान भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में 254 रन ठोके थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 254 रन की पारी खेली थी। वहीं, गावस्कर ने भी बतौर कप्तान इंग्लैंड के ओवल में 221 रन बनाए थे। गिल इन तीनों से आगे निकल गए।

ऐसे यादगार दिन पर, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सोशल मीडिया हैंडल से युवा शुभमन गिल की एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें उन्होंने डटे रहने के महत्व के बारे में बात की। पोस्ट में कैप्शन था, 'हां, शुभमन गिल.. आपने सिर्फ नेतृत्व नहीं किया, आपने राज किया। पंजाब के दिल से लेकर भारतीय क्रिकेट की आत्मा तक, आपने दुनिया को दिखाया है कि पिच पर रॉयल्टी कैसी दिखती है। सिर्फ एक कप्तान नहीं- एक ताकत, एक आग, एक भविष्य - ताज पहने नहीं जाते, हासिल किए जाते हैं और प्रिंस अब आ गया है।'

गिल का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में गिल कैमरे पर कह रहे हैं, 'यह समझा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में अगर आप जल्दी आउट हो जाते हैं, तो आपको पूरा दिन बाहर बैठना होगा और आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे। आप तभी रन बना सकते हैं जब आप क्रीज पर हों। आपको अपने प्रयास से यह पक्का करना होता है कि आप हवाई शॉट न खेलें और उन्हें ज़मीन पर ही रखें। लेकिन जब मुझे ढीली गेंदें मिलती हैं, तो मैं उन्हें हवाई शॉट खेलता हूँ। मुख्य लक्ष्य साफ है कि भारत के लिए खेलना है।'

मैंने जो मेहनत की उसका नतीजा दिख रहा: गिल

गिल के 147 रन सहित कई बल्लेबाजों के शतकों के बावजूद भारत हेडिंग्ले में पहला टेस्ट पांच विकेट से हार गया था। गिल ने इससे पहले कहा था,' मैंने श्रृंखला से पहले भी कुछ चीजों पर काम किया था, जो मुझे लगा कि टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं। परिणामों को देखकर लगता है कि वे मेरे लिए काम कर रहे हैं।'

इंग्लैंड ने 151 ओवर गेंदबाजी की। बेन स्टोक्स की कप्तानी में ये किसी भी टीम का इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल ने कहा, "किसी भी परिस्थिति में मिट्टी में 151 ओवर बिताना काफी कठिन है। इससे दिमाग और शरीर दोनों थक जाते हैं। शुभमन ने जिस तरह से दो दिनों तक बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। यह अच्छी विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक मास्टरक्लास था।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story