shubman gill: कप्तान शुभमन गिल की एक हरकत पर भड़के फैंस, किया ट्रोल, बोले- ऐसा तो कभी सचिन-कोहली ने नहीं...

shubman gill bat controversy
X

shubman gill bat controversy: शुभमन गिल बल्ले पर प्रिंस लिखने के लिए ट्रोल हो रहे। 

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर बतौर टेस्ट कप्तान नई पारी की शुरुआत कर रहे। लेकिन, इससे पहले ही प्रिंस लिखे बल्ले के कारण वो फैंस की नजर में आ गए और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। फैंस ने गिल को 'सेल्फ-ऑब्सेस्ड' करार दिया।

Shubman gill trolled: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन उनकी कप्तानी से ज्यादा चर्चा उनके बैट पर लिखे शब्द 'प्रिंस' को लेकर हो रही। दरअसल, BCCI ने गिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके बल्ले पर एमआरएफ के लोगो के पास प्रिंस लिखा साफ नजर आ रहा है। यही शब्द अब सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बन गया है। फैंस ने गिल को ट्रोल कर दिया और उन्हें सेल्फ-ऑब्सेस्ड कह डाला।

लोगों का कहना है कि भले ही उन्हें प्रिंस का टैग फैंस ने ही दिया हो, लेकिन इस तरह से खुद अपने बल्ले पर लिखवाना ठीक नहीं। कई यूजर्स ने तुलना करते हुए लिखा कि सचिन को ' 'गॉड' और कोहली को 'किंग' कहा जाता है, लेकिन उन्होंने कभी अपने बल्ले पर यह नहीं लिखवाया।

एक एक्स यूजर ने लिखा कि शुभमन गिल सेल्फ-ओब्सेस्ड हैं। आपको कौन प्रिंस कहता है। तथाकथित 'आईसीटी के प्रिंस' जिनका SENA देशों में रिकॉर्ड खराब है, टेस्ट औसत 35 से कम है, और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 5 साल बाद भी सभी प्रारूपों में कोई विदेशी शतक नहीं है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि सचिन तेंदुलकर ने कभी गॉड लिखे बल्ले से नहीं खेला। वहीं, कोहली ने भी कभी किंग लिखे बल्ले से नहीं खेला। आपको टैग अपने प्रदर्शन पर मिलते हैं। ये ऐसा नहीं जो सोशल मीडिया से मिल जाए और उसे आप बल्ले पर लिख लें। हालांकि, इन विवादों से दूर, गिल इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

टीम के अभ्यास सत्र में वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदों का डटकर सामना करते नजर आए।

अर्शदीप सिंह ने भी माना कि कप्तान गिल नेट्स में शानदार लय में दिख रहे हैं। गिल ने कप्तानी को लेकर अपने जज्बात भी जाहिर किए। BCCI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में गिल ने कहा, 'जब कोई बच्चा क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो उसका सपना होता है भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना और लंबे समय तक खेलना। मुझे यह मौका मिला है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।'

भारत को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 20 जून से लीड्स में शुरू होगी और 4 अगस्त को ओवल में खत्म होगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की अगुवाई में यह नई टीम इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story