Shubman Gill: 754 रन और 2 सबसे बड़ी जीत, ये गिल दा मामला, भारतीय क्रिकेट के नए दौर का 'शुभा'रंभ

shubman gill to lead north zone first time in duleep trophy
X

शुभमन गिल अब टीम इंडिया के बाद इस टीम की कप्तानी करेंगे। 

Shubman Gill Team India: भारतीय क्रिकेट में नए दौर का शुभारंभ हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बराबरी पर छूटी और बतौर कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पहली ही सीरीज में ये साबित कर दिखाया कि वो वाकई लंबी रेस के घोड़े हैं।

Shubman Gill Team India: कौन कहता है कि टेस्ट क्रिकेट बोरिंग होता है...भारत और इंग्लैंड के बीच सोमवार को खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी ने तो रोमांच के मामले में टी20 को भी टक्कर दे दी। पांचों टेस्ट पूरे 5 दिन चले। ओवल में खेला गया आखिरी मुकाबला भी पांचवें दिन ही खत्म हुआ। भारत ने 6 रन से जीत हासिल कर सीरीज बराबर की और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में नए दौर का शुभारंभ हो गया और इस आगाज के हीरो हैं शुभमन गिल।

किसी भी 25 साल के खिलाड़ी के लिए अगर कप्तानी की शुरुआत ही इंग्लैंड दौरे से हो तो इससे बड़ी चुनौती उसके लिए नहीं हो सकती। लेकिन, वो खिलाड़ी ही क्या, जो सबसे मुश्किल चुनौती से निकलकर हीरो न बन पाए। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहले ही सीरीज में एक लीडर होने के सबूत दे दिए। अपने लिए बतौर बल्लेबाज जो टारगेट सेट किया, उसे पूरा किया।

सीरीज खत्म होते-होते अपने नाम के आगे 4 शतक लिखवा लिए। इतना ही नहीं, सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि 754 रन जोड़ लिए। सीरीज में 4 शतक भी अपने नाम किए। करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। साथ ही दो सबसे बड़ी जीत भी हासिल की।

गिल का धमाकेदार कप्तानी डेब्यू

इस सीरीज से पहले कई सवाल थे, जिनके जवाब किसी को नहीं पता थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारतीय बल्लेबाजी इंग्लैंड में कहां टिकेगी, क्या नया कप्तान काम कर पाएगा? क्या युवा खिलाड़ी इंग्लैंड से लड़ पाएंगे? इसके अलावा भी कई सवाल थे, जिनके जवाब आने वाले समय में मिल जाएंगे। लेकिन, मोटे तौर पर कई सवालों के जवाब तो आईने की तरह साफ हो गए। पहला भारतीय क्रिकेट अब विराट-रोहित से आगे बढ़ गया है।

दूसरा शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपना झंडा गाड़ दिया और अब शायद वो दिन भी दूर नहीं जब वनडे में भी कमान उनके हाथ ही होगी और तीसरा युवाओं ने टुकड़ों में ही सही, ये जरूर दिखा दिया है कि उनमें भी बड़े मंच पर विपक्षी टीम की बांहें मरोड़ने का दम और साहस है।

गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए

बतौर कप्तान और बैटर शुभमन गिल ने अपनी पहली सीरीज में जो किया, वो ऐतिहासिक है। क्योंकि इंग्लैंड में 75 की औसत से रन बनाना और 4 शतक ठोकना आसान काम नहीं। यही कारण है कि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने गिल को भारत क प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना। इस सम्मान को लेकर गिल ने कहा, 'मेरा लक्ष्य इस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है। यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने की बात होती है, वे आपस में जुड़ी हैं। पिछले छह सप्ताह से सीख: हम कभी हार नहीं मानते।'

शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड में दो टेस्ट जीत इस मायने में भी खास है कि भारत ने ये दोनों मुकाबले बिना अपने नंबर-1 स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जीते। दोनों ही मुकाबलों में मोहम्मद सिराज मैच विनर बनकर उभरे। गिल ने सिराज को लेकर कहा, 'सिराज एक कप्तान का सपना हैं। उन्होंने हर गेंद और हर स्पेल में अपना सब कुछ झोंक दिया। 2-2 इस सीरीज की सही तस्वीर है। यह दिखाता है कि दोनों टीमें कितनी भावुक थीं और उन्होंने कितना अच्छा खेला।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story