Team India: लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया की किंग चार्ल्स से मुलाकात, शुभमन गिल ने बताया क्या बात हुई

Team india meets king charles-III
X

भारतीय क्रिकेट टीम ने किंग चार्ल्स-III लंदन में मुलाकात की। 

team india meets king charles: इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के अगले दिन शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन में किंग चार्ल्स-III से मुलाकात की।

team india meets king charles: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स-III से मिली। यह मुलाकात लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में मौजूद क्लेरेंस हाउस गार्डन में हुई। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और हेड कोच गौतम गंभीर समेत पूरी टीम मौजूद रही। लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की हार के बाद टीम का मनोबल थोड़ा गिरा जरूर था, लेकिन किंग चार्ल्स के साथ यह मुलाकात खास रही।

कप्तान शुभमन गिल ने मुलाकात के बाद बताया कि किंग चार्ल्स-III ने लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज के आउट होने पर अपनी सहानुभूति जताई। गिल ने बताया, 'किंग चार्ल्स ने कहा कि जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज आउट हुआ, वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण था। गेंद बल्ले से लगने के बाद विकेट पर जाकर टकरा गई। हमने भी उन्हें बताया कि ये मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था। उम्मीद है कि अगली दो टेस्ट में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी।'

किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'यह एक बहुत ही ऐतिहासिक क्षण था जब किंग चार्ल्स तृतीय ने पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीमों को आमंत्रित किया। खिलाड़ी उनसे मिलकर बहुत खुश हैं...राजा ने मुझसे किताब के बारे में भी पूछा।'

किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात पर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ' उनसे मिलना एक बहुत ही सुखद अनुभव रहा। यह हमारी उनसे पहली मुलाकात थी और वे बहुत मिलनसार हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के पूरे मौके मिल रहे हैं।'

तीसरे टेस्ट की अंतिम सुबह भारत को 193 रन का लक्ष्य हासिल करना था लेकिन टीम 170 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर को सस्ते में निपटा दिया। रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी के बीच साझेदारी बन रही थी कि तभी क्रिस वोक्स ने लंच से ठीक पहले रेड्डी को आउट कर भारत की उम्मीदों को झटका दिया। भारत लंच तक 112 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुका था।

दूसरे सेशन में जडेजा को जसप्रीत बुमराह का साथ मिला और दोनों ने 35 रन जोड़कर मैच में जान फूंक दी। लेकिन बुमराह बड़ी हिट मारने के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर टिके रहे और जडेजा ने फाइटिंग फिफ्टी पूरी की। हालांकि तीसरे सेशन में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने सिराज को बोल्ड कर दिया और इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम जश्न में डूब गई।

अब भारत को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए अगले 2 टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया के हौसले अभी भी बुलंद हैं और किंग चार्ल्स के साथ यह मुलाकात शायद उनके आत्मविश्वास को फिर से जगा दे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story