ind vs eng: गिल-सिराज शिकायत करते रह गए, अंपायर ने नहीं मानी बात, लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन क्यों हुआ विवाद

ind vs eng leeds test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन पहले सेशन में कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारतीय खेमे में नाराज़गी साफ दिखाई दी। वजह बनी मैच में इस्तेमाल हो रही बॉल। इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट आसानी से रन बटोर रहे थे जबकि भारतीय गेंदबाज़ विकेट के लिए जूझ रहे थे। इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर्स से बार-बार बॉल बदलने की मांग की।
केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने अंपायर्स क्रिस गैफनी और पॉल राइफल से कहा कि बॉल की शेप बिगड़ चुकी है और उसे बदला जाना चाहिए। लेकिन अंपायर्स लगातार इस मांग को नज़रअंदाज़ करते रहे। आखिरकार जब बॉल गेज टेस्ट में फेल हुई, तब जाकर उसे बदला गया।
जैसे ही बॉल बदली गई, रविंद्र जडेजा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए अंपायर के पास जाकर 'फिस्ट पंप' किया। इससे साफ था कि भारतीय खेमे में इस मुद्दे को लेकर कितनी बेचैनी थी।
After numerous attempts, India got to change the ball. Let's see if it turns the fortune. pic.twitter.com/zlWLREwYLk
— 🇳🇵 (@ya5hpal) June 24, 2025
गौरतलब है कि पहली पारी में भी भारतीय खिलाड़ी बॉल की स्थिति को लेकर नाराज़ दिखे थे। यह दूसरा मौका था जब टीम इंडिया को बॉल की हालत पर नाराजगी जताई थी।
Jadeja celebrating the ball change with the umpire! 😂👏#ENGvIND #ENGvsIND #Testcricket pic.twitter.com/KrNLzFREUA
— Cricket Winner (@cricketwinner_) June 24, 2025
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। पांचवें दिन लंच तक टीम बिना किसी नुकसान के 117 रन बना चुकी थी। इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला था और अभी भी दो सेशन बाकी थे। ज़ैक क्रॉली 42 रन बनाकर नाबाद थे और बेन डकेट 64 रन पर टिके हुए थे। दोनों ने अब तक 30 ओवर में 117 रन जोड़े हैं।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 471 & 364
इंग्लैंड: 465 & 117/0 (30 ओवर में, ज़ैक क्रॉली 42*, बेन डकेट 64*)
भारत 254 रन से आगे
अब देखना होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज़ नई बॉल से वापसी कर पाते हैं या फिर इंग्लैंड इस मैच को रोमांचक मोड़ पर ले जाता है।