IND Vs ENG: शुभमन गिल ने रचा इतिहास- बने 400+ टेस्ट रन क्लब के सदस्य, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Shubman Gill 400 Runs Test Match
X

एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने शुभमन गिल

IND Vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कुल 430 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। वे एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। देखें लिस्ट-

Shubman Gill: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन ठोकते हुए कुल 430 रन बना डाले। इसी के साथ शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। गिल 400+ टेस्ट रन क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

खिलाड़ी

पहली पारी

दूसरी पारी

कुल रन

विरोधी टीम

साल

ग्राहम गूच (इंग्लैंड)

333

123

456

भारत

1990

मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

334

92

426

पाकिस्तान

1998

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

319

105

424

बांग्लादेश

2014

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

400*

-

400

इंग्लैंड

2004

शुभमन गिल (भारत)

269

161

430

इंग्लैंड

2025

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान

शुभमन गिल की यह पारी न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भी मील का पत्थर बन गई है। उन्होंने न केवल डबल सेंचुरी लगाई, बल्कि दोनों पारियों में शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।

इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन की जरूरत

भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर 6 विकेट खोकर घोषित कर दी है। अब, इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अब 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। शुभमन गिल (161) की दमदार पारी ने भारत की बढ़त को मजबूत किया। कप्तान गिल ने रणनीतिक रूप से पारी घोषित कर गेंदबाजों को पर्याप्त समय दिया ताकि वे इंग्लैंड को जल्दी आउट कर जीत सुनिश्चित कर सकें। अब मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में झुक गया है और सभी की निगाहें इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर टिकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story