India A vs England Lions: ipl 2025 से गुजरात टाइटंस के बाहर होने के बावजूद गिल और उनके जोड़ीदार नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट

IND-A vs ENG Lions: शुभमन गिल दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट नहीं खेलेंगे।
India A vs England Lions: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 6 जून से नॉर्थहैम्प्टन में होने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में नहीं खेलेंगे। पहले ये तय था कि गिल और उनके आईपीएल टीम साथी बी साई सुदर्शन इस मुकाबले से पहले इंडिया-ए टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन अब दोनों खिलाड़ी सीधे मुख्य टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।
भारतीय टीम 6 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी और 20 जून से लीड्स में 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।
KL राहुल इंडिया-ए के लिए खेलेंगे
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल अब भी इंडिया-ए टीम का हिस्सा बने रहेंगे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेंगे। राहुल मंगलवार कोटीम के साथ जुड़ चुके हैं और यह मैच उनके लिए फॉर्म में लौटने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
आकाशदीप फिट होकर लौटे
तेज गेंदबाज़ आकाशदीप भी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पीठ की चोट से जूझ रहे आकाशदीप को अप्रैल की शुरुआत में फिट घोषित किया गया था। उन्होंने इसके बाद आईपीएल 2025 में LSG के लिए खेला। पहले अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने ज़्यादातर वक्त ट्रेनिंग में बिताया था और छोटे-छोटे स्पेल में गेंदबाज़ी की थी।
पहला मुकाबला रहा था ड्रॉ
कैंटरबरी में खेला गया पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहा था। पिच काफी फ्लैट और धीमी थी, जिससे गेंदबाज़ों को खास मदद नहीं मिली। इंडिया- ए की ओर से कई खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। करुण नायर ने नंबर 3 पर खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। यशस्वी जायसवाल,अभिमन्यु ईश्वरन और नितीश कुमार रेड्डी ने दूसरी पारी में तेज़ तर्रार फिफ्टी लगाई।ऑलराउंडर रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ने क्रमशः 14.5 और 28 ओवर की गेंदबाज़ी की थी और दोनों दूसरे मैच में भी गेंद से और अभ्यास करेंगे।
9 जून को दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खत्म होने के बाद भारत की मुख्य टेस्ट टीम और इंडिया-ए के बीच एक इन्ट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला बैकेनहेम में बंद दरवाज़ों के पीछे होगा। इसके बाद टीम लीड्स रवाना होगी, जहां 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होगा।
