shubman gill: 'अभी तीन टेस्ट बाकी...' जीत के बाद गिल ने भरी हुंकार, बताया- एजबेस्टन टेस्ट का सबसे खास पल

shubman gill bcci video
X

शुभमन गिल ने एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का सबसे खास मोमेंट बताया। 

shubman gill bcci video: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में इतिहास रचा। पहली बार यहां जीत हासिल की लेकिन इसके बावजूद उनकी नजर बाकी बचे तीन मैच पर हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस जीत को कभी नहीं भूलूंगा।

shubman gill bcci video: भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रचा। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बतौर कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट में ही जीत से खाता खोल लिया। इसी वजह से उनके लिए ये जीत सबसे स्पेशल है। मैच के बाद बीसीसीआई ने गिल का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा कि उनके लिए ये जीत सबसे खास है और वो इसे जिंदगी भर नहीं भूलूंगा।

शुभमन गिल ने कहा, 'एजबेस्टन में हमने इतिहास रचा। अभी तीन टेस्ट बाकी हैं। शायद मेरी किस्मत में ही था आखिरी कैच लेना। ये जीत खास है। लेकिन, अभी तीन और मैच बाकी हैं और हमने जिस तरह ये टेस्ट खत्म किया है, उसके बाद मोमेंटम हमारे साथ है।'

भारतीय कप्तान ने इस टेस्ट में 400 से अधिक रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 269 रन की मैराथन पारी भी खेली। इसके बावजूद उनके लिए ये पारी खास नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज का कैच मैच का सबसे खास मोमेंट था। इसे मैं नहीं भूलूंगा। यहां पहुंचने के लिए हमने कड़ी मेहनत की। पूरी टीम पर मुझे गर्व है। पहले दिन ही कहा था कि हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा और पूरी टीम ने ऐसा कर दिखाया।

एजबेस्टन टेस्ट में 608 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 68.1 ओवर में 271 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जेमी स्मिथ ने सबसे अधिक 88 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से आकाश दीप ने 99 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे। इस तरह मैच में उन्होंने पहली बार 10 विकेट हासिल किए। पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story