ind vs eng: 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा, 5 शतक ठोकने के बाद भी हारी टीम, गिल की सेना के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG 1st Test: भारत को इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 5 विकेट से हराया। आखिरी दिन इंग्लैंड ने जीत के लिए जरूरी 350 रन बनाकर इतिहास रचा। ये टेस्ट के आखिरी दिन दूसरा सबसे बड़ा रनचेज है। वहीं, टीम इंडिया ने भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। भारत पहला ऐसा देश बना, जो एक टेस्ट में पांच शतक लगाने के बावजूद मैच हार गया।
भारत की तरफ से लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत के बल्ले से दो शतक निकले। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 140 गेंद में 118 रन बनाए। इसके साथ ही पंत भारत के पहले और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बैटर बन गए, जिसने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने टेस्ट की पहली पारी में 227 गेंद में 147 रन बनाए। गिल ने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी159 गेंद में 101 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक जमाया था। इस तरह भारत की तरफ से लीड्स टेस्ट में कुल 5 शतक आए।
भारत ने इन शतकों की बदौलत पहली पारी में 471 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दूसरी पारी में भी 364 रन बनाए। पहली पारी में 465 रन बनाने वाले इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। उसने यह लक्ष्य 82 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पांच शतक लगाए और फिर भी मुकाबला हार गई। इससे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ था जब चार शतक लगाने के बावजूद कोई टीम हारी हो। 1928 में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से मेलबर्न में हारा था।
इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन की दरकार थी। लेकिन बेन डकेट की 149 रनों की तूफानी पारी और ज़ैक क्रॉली, जो रूट और जेमी स्मिथ के दमदार योगदान ने रनचेज़ को आसान बना दिया। इंग्लैंड ने 373/5 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल किया। भारत ने दोनों पारियों में कुल 835 रन बनाए, जो टेस्ट इतिहास में हारने वाली टीम के तौर पर चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
इतना ही नहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट में कुल 1673 रन बने, जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 1614 रन बने थे, जो ड्रॉ रहा था। बेन डकेट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।