shubman gill: दोहरे शतक पर मां ने जी भरकर दिया आशीर्वाद, लेकिन पिता...शुभमन गिल ने बताया एक बात का रह गया मलाल

shubman gill bcci viral video
X

दोहरे शतक पर मां और पिता ने शुभमन गिल को जी भरकर आशीर्वाद दिया। 

shubman gill bcci viral video: बीसीसीआई ने शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोहरे शतक के बाद माता-पिता का मैसेज मिलने पर कप्तान भावुक हो गए।

shubman gill viral video: एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। बीसीसीआई की वीडियो टीम ने जब गिल को डिनर के बीच में रोककर सरप्राइज दिया, तो कप्तान ने पहले तो मस्तीभरे अंदाज में उन्हें ट्रोल किया, फिर मां-बाप की भावुक ऑडियो सुनकर आंखें नम कर दीं।

बीसीसीआई ने टेस्ट के दूसरे दिन के बाद गिल से बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया। जैसे ही गिल कैमरे के सामने आए, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं डिनर कर रहा था, लेकिन आप लोगों ने बीच में ही रोक लिया।' उनकी इस मस्तीभरी लाइन पर वीडियो टीम भी हंस पड़ी।


मां-बाप के संदेश सुनकर गिल हुए भावुक

इसके बाद गिल को उनके माता-पिता के भेजे गए ऑडियो मैसेज सुनाए गए। गिल की आंखों में चमक और चेहरे पर इमोशनल मुस्कान थी। पिता लखविंदर सिंह ने संदेश में कहा, 'शुभमन बेटा, बहुत अच्छा खेला। आज तुझे खेलते देखकर दिल को बहुत शांति और खुशी मिली। ऐसा लगा जैसे U16 और U19 में खेल रहा हो। बहुत गर्व हुआ।'

मां ने भी प्यार से कहा, 'तेरी बैटिंग देख कर बहुत अच्छा लगा बेटे। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, भगवान तेरा भला करे।'

गिल ने जवाब में कहा, 'मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है क्योंकि बचपन में मैं सिर्फ अपने पापा के लिए क्रिकेट खेलता था। क्रिकेट के मामले में मैं सिर्फ अपने पापा और एक बचपन के दोस्त की ही सुनता हूं।' हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी जोड़ा कि लेकिन पापा ने ये भी बोला कि तूने ट्रिपल सेंचुरी मिस कर दी।'

गिल का धमाकेदार रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 263वीं गेंद पर सिंगल लेकर डबल सेंचुरी पूरी की और कुल 269 रनों की पारी खेली। वो इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। साथ ही भारत के बाहर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले विराट कोहली (200 vs WI, 2016) के बाद पहले भारतीय भी बन गए। उन्होंने विराट कोहली (254*) का बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट स्कोर और सचिन तेंदुलकर (241*) का विदेश में सबसे बड़ा स्कोर भी तोड़ दिया।

टीम इंडिया की बड़ी बढ़त

गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 587 रन बनाए, जो इंग्लैंड में भारत का 18 साल में सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 77/3 तक झटका देकर मैच पर पकड़ बना ली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story