Shubman Gill: शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, गुवाहाटी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? हेल्थ अपडेट आया

Shubman Gill health update
X

Shubman Gill health update: शुभमन गिल दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। 

Shubman gill health update: गर्दन में तेज़ दर्द (नेक स्पैज़्म) के बाद कप्तान शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। गुवाहाटी टेस्ट में उनके खेलने पर बड़ा संदेह बना हुआ है।

Shubman gill health update: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान अचानक नेक स्पैज़्म (गर्दन में दर्द) हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल देखरेख में अस्पताल भेजा गया। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में उनके खेलने पर बड़ा सवाल बना हुआ है।

टीम इंडिया सोमवार को कोलकाता में अभ्यास करेगी लेकिन गिल इस सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम बुधवार को गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी मगर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार गर्दन की चोट से रिकवर हो रहे खिलाड़ियों को कॉमर्शियल फ्लाइट से यात्रा नहीं करनी चाहिए। ऐसे में गिल का टीम के साथ उड़ान भर पाना बेहद कठिन नजर आता है।

गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद साफ कहा, 'गिल अभी भी असेसमेंट में हैं। फिजियो और मेडिकल टीम उनकी स्थिति का दोबारा मूल्यांकन करेगी।' गिल के न होने से भारत को कोलकाता टेस्ट की चौथी पारी में बड़ा झटका लगा और टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट होकर 124 के छोटे से लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई।

गंभीर ने हार के बाद कहा, 'हम जानते थे कि हम एक बल्लेबाज़ कम हैं। शुभमन नहीं थे, ऊपर से दो विकेट लंच से पहले ही गिर गए। अगर एक 50 रन की पार्टनरशिप भी बन जाती, तो मैच हमारे हाथ में था।'

अगर गिल नहीं खेले, तो कौन आएगा?

गिल के बाहर होने पर दो नाम सबसे आगे हैं- साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल। सुदर्शन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 87 और 39 रन बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका A के खिलाफ हालिया चार पारियों में उनका टॉप स्कोर 32 रहा।

पडिक्कल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज़ में एक-एक टेस्ट खेला है। साउथ अफ्रीका A के खिलाफ उन्होंने तीन बार सिंगल डिजिट में आउट होकर 24 रन की पारी खेली। अगर सिर्फ एक बदलाव होता है और इनमें से कोई एक बल्लेबाज़ आता है, तो भारत की प्लेइंग XI में सात लेफ्ट-हैंडर्स होंगे, जो अपने आप में एक अनोखी स्थिति है।

कोलकाता में भारत ने पहली बार 6 लेफ्टी बल्लेबाज़ खिलाए थे, और साउथ अफ्रीका के ऑफस्पिनर्स साइमन हार्मर और एडेन मार्कराम ने उनमें से सात विकेट चटकाए।

गिल की चोट और बढ़ी चिंता

गिल इसी साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गर्दन में दर्द और खिंचाव के कारण एक टेस्ट मिस कर चुके हैं। आईपीएल 2025 से लेकर अब तक वे लगातार सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उनका वर्कलोड लंबे समय से चर्चा में रहा है, और इस चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story