ind vs eng 4th test: जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा

shubman gill on jasprit bumrah availability for 4th test
X
जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर शुभमन गिल ने अपडेट दिया है। 
ind vs eng 4th test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद अब ये सवाल है कि जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इसे लेकर खुलासा किया है।

ind vs eng 4th test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को एक करीबी मुकाबले में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ऑल आउट हो गई। आखिरी दिन रवींद्र जडेजा अंगद के पैर की तरह एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरी ओर से उन्हें किसी का ऐसा साथ नहीं मिला कि भारत 193 रन के पार जा सके। इस हार के बाद भारत 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया। हालांकि, लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह ने वापसी की थी और शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में भी 2 शिकार किए थे। इसके अलावा, उन्होंने आखिरी दिन 54 गेंद पर 5 रन बनाकर जडेजा का साथ दिया था।

सीरीज में भारत के पिछड़ने के बाद ये सवाल है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस परिस्थिति में चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं। मैच के बाद जब कप्तान शुभमन गिल से बुमराह की अगले मुकाबलों में उपलब्धता को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'जल्दी पता चल जाएगा।' इस जवाब ने फैंस के बीच बुमराह की फिटनेस को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी, क्योंकि बुमराह पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट करना है और वो तीन टेस्ट ही खेलेंगे।

हमारी टीम ने कड़ी टक्कर दी: गिल

गिल ने टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताते हुए कहा, 'पांच दिन की कड़ी टक्कर के बाद मैच आखिरी सेशन तक गया, और मैं टीम की कोशिशों से बहुत गर्वित हूं। हम चाहते थे कि टॉप ऑर्डर में दो 50-रन की साझेदारियां मिलें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।'

'जडेजा को किसी मैसेज की जरूरत नहीं'

उन्होंने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, 'वो बहुत अनुभवी हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए उन्हें किसी खास मैसेज की जरूरत नहीं थी। हमने सोचा था कि अगर हमें 80-100 रन की लीड मिल जाए तो हम मजबूत स्थिति में होंगे, क्योंकि पांचवें दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होती।'

गिल ने यह भी माना कि टीम ने चौथे दिन के आखिरी घंटे और पांचवें दिन की सुबह खुद को बेहतर तरीके से लागू नहीं किया, और अगर टॉप ऑर्डर में एक 50 रन की साझेदारी और मिल जाती, तो शायद नतीजा कुछ और होता। इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी कमाल की रही। उनके रणनीतिक फैसलों ने भारत के हाथ से मैच निकाल लिया। अब सभी की निगाहें अगले टेस्ट पर हैं- क्या बुमराह खेलेंगे और भारत कमबैक कर पाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story