Shubman gill: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 148 साल में ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने

Shubman Gill Becomes First Cricketer From Asia To Score 700 runs in england in test series
X

शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन इतिहास रच दिया। 

shubman gill record: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Shubman gill Record: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रच दिया। वो इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई बैटर बने। गिल ने पांचवें दिन ये उपलब्धि हासिल की। गिल से पहले इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ के नाम था। 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर यूसुफ़ ने चार मैच खेले और 631 रन बनाए थे।

गिल ने शनिवार को ही यूसुफ़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब उन्होंने दिन के खेल के दूसरे सत्र में 13 रन का आंकड़ा छुआ था। इस उपलब्धि के साथ, गिलने न केवल एशियाई बल्लेबाजों के लिए नई कीर्तिमान स्थापित किए, बल्कि एक सीरीज में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले टेस्ट कप्तानों के स्पेशल क्लब में भी जगह बना ली।

इस सूची में क्रिकेट इतिहास के कुछ दिग्गज नाम शामिल हैं- सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (दो बार), सर गारफील्ड सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रीम स्मिथ भी बतौर कप्तान ऐसा कर चुके हैं।

दरअसल, गिल SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज हैं। SENA देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2014-15 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार मैच में 692 रन बनाए थे। गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन के खेल के तीसरे सत्र के दौरान कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा।

मैनचेस्टर टेस्ट में गिल को इस सीरीज में 700 रन पूरे करने के लिए कुल 93 रनों की ज़रूरत थी, और पहली पारी में 12 रन बनाने के बाद, उन्होंने दूसरी पारी में बाकी 81 रन पूरे कर लिए।

इस दौरे पर गिल का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण कंडीशंस में अच्छी बल्लेबाजी की। श्रृंखला में अब तक गिल तीन शतक जमा चुके हैं। उन्होंने दोहरा शतक भी ठोका है। एक कप्तान के साथ-साथ विराट और रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में उन्होंने अहम बल्लेबाज की भूमिका निभाई।

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रन

  • 774 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1971 (विदेश में)
  • 732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज़, 1978/79 (घरेलू)
  • 712 - यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
  • 701* - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)*

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही थी। शून्य के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ तीसरे दिन 174 रन जोड़े थे और भारत की मैच में वापसी कराई थी। हालांकि, पांचवें दिन केएल राहुल के 90 रन पर आउट होने के बाद अब गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। अगर भारत को ये मैच बचाना है तो गिल को पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story