india vs england: शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान, 2 चौंकाने वाले नाम

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान, 2 चौंकाने वाले नाम
X
india's test squad for england: शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। वो इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे। सेलेक्टर्स ने पांच टेस्ट की सीरीज के लिए भी टीम घोषित की है।

indian test team for england: शुभमन गिल काे 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। रोहित का प्रदर्शन पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फीका रहा था और इसके बाद उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया। टेस्ट टीम का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत की पहली सीरीज होगी।

बी साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जबकि करुण नायर की 18 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। वो 8 साल बाद टेस्ट मैच खेल सकते हैं। मोहम्मद शमी को 5 टेस्ट की सीरीज के लिए नहीं चुना गया। वो इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं हैं।

शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। ये दोनों तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह पेस अटैक की कमान संभालेंगे। हालांकि, बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा का साथ देते दिखाई देंगे।

गिल ने अब तक 32 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने अब तक 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। गिल ने 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था। उनके घर में (42) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है। आगामी इंग्लैंड दौरा गिल का पहला फुल टूर होगा। उन्होंने 2021 और 2023 में इंग्लैंड में दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले थे और 2021 टूर पर वह पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोरोना के कारण टालने के बाद दोबारा खेला गया था।

इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ 5 टेस्‍ट की सीरीज़ से भारत 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत करेगा। पहला टेस्‍ट हेडिंग्‍ली (20 जून से), दूसरा टेस्‍ट एज़बेस्‍टन (2 जुलाई से), तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड (23 जुलाई से) और पांचवां टेस्ट ओवल (31 जुलाई से) से खेला जाएगा।

भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में इंडिया-ए के ख़‍िलाफ़ 13 से 16 जून तक 4 दिवसीय मैच से करेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story