ind vs eng: 'ब्रैडमैन जैसी बल्लेबाजी...' रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की तारीफ की, जानें कप्तानी के लिए 10 में से कितने नंबर दिए

शुभमन गिल ने एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का सबसे खास मोमेंट बताया।
india vs england test: भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और कप्तानी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल ने उस मैच में डॉन ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाज़ी की और 10 में से 10 अंक के हकदार हैं।
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत 0-1 से पीछे था लेकिन गिल ने अकेले दम पर मैच पलट दिया। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए, जिससे भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जो भारत की विदेशी धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत बनी।
ब्रैडमैन जैसी पारी खेली: गिल
स्काय स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन, नासिर हुसैन और दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में शास्त्री ने कहा, 'पहली पारी में 269 और फिर दूसरी में 161, कप्तानी में सुधार और टीम को जीत दिलाना... इससे बेहतर कोई कप्तान नहीं कर सकता।'
"The BEST" 👏
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 7, 2025
Ravi Shastri on Shubman Gill's captaincy performance in the second Test at Edgbaston 🇮🇳 pic.twitter.com/ejsPSO3yND
गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई
गिल की 269 रन की पारी इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ा स्कोर रहा, उन्होंने विराट कोहली के 254* रन को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने। उनका मैच कुल 430 रन का रहा, जो विदेशी बल्लेबाजों में दूसरा सबसे बड़ा योग है।
आकाशदीप की चमक
गिल की कप्तानी में तेज गेंदबाज़ अकशदीप ने भी कमाल कर दिया। पहली पारी में 4 और दूसरी में 6 विकेट लेकर मैच में 10 विकेट झटके। शास्त्री ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'गिल ने शायद इंग्लैंड की पिचों के लिए सबसे बढ़िया सीमर खोज निकाला।'
शास्त्री ने सुनाया पुराना किस्सा
शास्त्री ने याद किया कि उन्होंने 2019 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद गिल को टीम इंडिया में तेज़ी से शामिल कराया था। उन्होंने कहा कि नेट्स में रघु 160 की स्पीड से बॉलिंग करता था, और गिल उसे खींच-खींचकर मारता था। कोहली के बाद ऐसा स्ट्रोक प्ले मैंने गिल में देखा। पहली नजर में ही लगा कि ये खिलाड़ी क्लास है।
गिल ने विराट कोहली को बहुत करीब से देखा, उनके ट्रेनिंग पैटर्न को अपनाया और अब वो खुद भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं।
