Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

Shreyas Iyer India-A Captain: श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया। ऑस्ट्रेलिया-ए टीम रेड और व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत आएगी। लखनऊ और कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर घुटने में चोट लगने वाले नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है।
ध्रुव जुरेल उप-कप्तान हैं, जबकि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज केवल दूसरे मैच के लिए ही खेलेंगे। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में साफ नहीं किया है कि वो किन 2 प्लेयर्स की जगह लेंगे।प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन - जो अगस्त में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का हिस्सा थे, जिसे भारत ने 2-2 से ड्रॉ कराया था,को भी टीम में शामिल किया गया है।
एन जगदीशन, जिन्हें अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड बुलाया गया था, भी टीम में जगह बना रहे हैं। अय्यर के लिए यह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका है। भारत के लिए उनका आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में था।
रेड्डी चोट के कारण बाहर होने से पहले इंग्लैंड सीरीज़ का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेल चुके थे। शनिवार को उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साई सुदर्शन और ईशान किशन को काफी देर तक गेंदबाजी की।
मौजूदा दलीप ट्रॉफी में ईस्ट ज़ोन के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है। बदोनी के प्रथम श्रेणी करियर का यह दूसरा दोहरा शतक था। इस प्रारूप में अपना 16वां मैच खेल रहे बदोनी ने 65.23 की औसत से 1370 रन बनाए हैं। खलील अहमद, यश ठाकुर और गुरनूर बरार तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल हैं। नव सुथार, हर्ष दुबे और तनुश कोटियन स्पिन गेंदबाज़ी के विकल्प हैं।
पहला मैच 16 सितंबर से और दूसरा 23 सितंबर से शुरू होगा।
India A squad for Australia series: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल*, मोहम्मद सिराज*। (सिराज-राहुल केवल दूसरा मैच खेलेंगे)
