ipl 2025 final: 'श्रेयस अय्यर ने फाइनल में जो किया, उसके लिए कोई माफी...' क्यों योगराज सिंह ने ऐसा कहा?

yograj on shreyas iyer: योगराज सिंह आईपीएल फाइनल में श्रेयस अय्यर के खराब शॉट खेलकर आउट होने पर भड़के।
ipl 2025 final: आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की लापरवाही ने पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह को बुरी तरह नाराज़ कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में अय्यर सिर्फ 2 गेंद में 1 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे थे। ये विकेट पंजाब के लिए निर्णायक था क्योंकि टीम को उस समय श्रेयस की ज़रूरत थी। श्रेयस के ऐसे आउट होने पर योगराज सिंह भड़क गए।
योगराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अय्यर की शॉट को 'क्रिमिनल ऑफेंस' करार दे दिया। उन्होंने कहा,'श्रेयस अय्यर ने जो शॉट खेला, वो मेरे हिसाब से सेक्शन 302 के तहत अपराध है। अशोक मांकड़ ने भी मुझे यह बताया था कि इस तरह की गलती की कोई माफ़ी नहीं होती। ऐसे में दो मैच का बैन बनता है। इस शॉट के लिए कोई माफी नहीं होनी चाहिए।'
नाजुक मौके पर खराब शॉट खेलकर अय्यर आउट हुए
फॉर्म में चल रहे अय्यर ने इससे पहले क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 87 (41)* रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन फाइनल में उनकी शुरुआती विकेट गिरने से पंजाब किंग्स दबाव में आ गई।
शशांक की कोशिश भी नहीं दिला पाई जीत
शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 61 रन* की दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अंत में पंजाब किंग्स 7 रन से मैच हार गई। क्रुणाल पांड्या (2/17) और भुवनेश्वर कुमार (2/38) की उम्दा गेंदबाज़ी ने RCB की वापसी में अहम भूमिका निभाई। क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 190/9 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 (35) और जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रन की तेज़ पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह (3/40) और काइल जैमीसन (3/48) ने तीन-तीन विकेट झटके। इस हार के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठने लगे हैं। योगराज सिंह के तीखे बयान ने इस बहस को और हवा दे दी।
