shreyas iyer: 'ये पीठ में छुरा घोंपने जैसा...' श्रेयस अय्यर ने क्यों कहा ऐसा, फाइनल हारने के बाद कौन निशाने पर

Shreyas iyer mumbai t20 league: श्रेयस अय्यर 10 दिन में दूसरा फाइनल हारे।
shreyas iyer mumbai t20 league final: मुंबई टी20 लीग 2025 के फाइनल में SoBo मुंबई फाल्कन्स की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने न किसी खिलाड़ी को दोषी ठहराया, न किसी गलती की ओर इशारा किया। उन्होंने हार को टीम के लिए एक सीख बताया और भरोसा जताया कि उनके खिलाड़ी अगले साल और मजबूत वापसी करेंगे।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 157/4 का स्कोर बनाया, जिसमें अय्यर सिर्फ 12 रन (17 गेंद) ही बना सके। जवाब में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने चिन्मय सुतार (53) और अवेस खान (38) की शानदार पारियों के दम पर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से खिताब अपने नाम किया।
मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'मैं किसी एक खिलाड़ी या घटना पर उंगली नहीं उठाना चाहता। ये सिर्फ एक मुकाबला था जिसमें हम चूक गए। जब इतने बड़े मैच सामने होते हैं और स्टेडियम में 20000 लोग होते हैं, तो गलती हो सकती है। लेकिन यही खेल है। ये सिखाता है और मजबूत बनाता है।'
Rohit Sharma giving medal and award to Shreyas Iyer yesterday after T20 Mumbai league final at Wankhade.❤️ pic.twitter.com/8OV3TDKQMl
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) June 13, 2025
उन्होंने आगे कहा, 'ये दो हफ्तों में मेरा दूसरा फाइनल है, और दोनों ही हारना आसान नहीं होता। मैं किसी विशेष घटना का ज़िक्र नहीं करना चाहता। कुल मिलाकर लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने फ़ाइनल तक पहुंचने के दौरान सिर्फ़ एक मैच गंवाया। यह सिर्फ़ एक ऐसा खेल था जिसमें आप किसी पर निशाना नहीं साध सकते-यह पीठ में छुरा घोंपने जैसा है और मुझे यह पसंद नहीं है। हमने बहुत कुछ सीखा है। फ़ाइनल हारने के बाद निराश होना आम बात है। इससे उन्हें दुख पहुंचना चाहिए। जब वे अगले साल वापस आएंगे तो उनके पास वह प्रेरणा और आत्मविश्वास होगा। उन्हें अपने प्रयासों पर गर्व होना चाहिए। वे यहां आए, बहुत ज़्यादा अनुभव नहीं था और 20000 लोगों के सामने खेल रहे थे। यह आसान नहीं था। जब आप घबरा जाते हैं, तो आप गलतियां करते हैं लेकिन यह आपको बहुत कुछ सिखाता है और आप मज़बूत होकर वापस आते हैं।'
श्रेयस अय्यर के लिए यह लगातार दूसरा बड़ा फाइनल था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए आरसीबी से फाइनल हार गए थे।
गौरतलब है कि बीते दो सालों में अय्यर ने केकेआर के साथ आईपीएल, मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और ईरानी कप, और टीम इंडिया के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसलिए हाल की ये हारें उनके लिए भी एक मानसिक चुनौती बनी हुई हैं।