Shreyas Iyer Video: 'तुम्हारा काम हटाना और तुम ही...' सेल्फी के लिए धक्का-मुक्की कर रहे सुरक्षाकर्मी पर भड़के श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर अपने सुरक्षाकर्मी पर ही भड़क गए।
shreyas iyer viral video: भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, जो इन दिनों गंभीर चोट से उबर रहे और क्रिकेट से दूर हैं, एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वे एक सिक्योरिटी स्टाफ पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे।
वीडियो में अय्यर होटल के बाहर भीड़ से घिरे नजर आते हैं। कई फैंस उनसे सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ मांगने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा में तैनात एक कर्मी भीड़ को हटाने के बजाय खुद ही अय्यर से सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़ता नजर आता है। इससे परेशान होकर अय्यर ने सख्त लहजे में कहा कि भाई, तुम्हारा काम है हटाना। यह लाइन और यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा और इस पर बहस छिड़ गई कि स्टार खिलाड़ियों के आसपास सुरक्षा कितनी लापरवाही बरतती है।
Sometimes the most Unplanned and Impromptu evenings are the best. Happy Birthday Shashank once again. So happy to see you and so happy to see Shreyas recovering well and coming out ( for once 🤩) Thank you Rohini for always being awesome ❤️ Loved bumping into Dino as always 🤩… pic.twitter.com/hhc1XLdYie
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 22, 2025
क्यों भड़के अय्यर?
वीडियो में साफ दिख रहा कि अय्यर के आसपास फैंस बेहद नजदीक तक पहुंच चुके थे और उनके लिए आगे बढ़ना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड का खुद सेल्फी मांगना स्थिति को और भी अनियंत्रित बना सकता था। फैंस का कहना है कि गंभीर चोट से उबर रहे खिलाड़ी को इस तरह की भीड़ में फंसाना बेहद जोखिम भरा है।
किस कार्यक्रम में पहुंचे थे श्रेयस अय्यर?
यह घटना तब हुई जब अय्यर अपने पंजाब किंग्स साथी शशांक सिंह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। टीम की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा भी इस समारोह का हिस्सा थीं।
अय्यर को लगी थी गंभीर चोट
अय्यर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान कैच लेने की कोशिश में वे अजीब तरह से गिरे और उनकी तिल्ली में गंभीर लसरेशन हो गया। इसके बाद उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो गई थी, उन्हें आईसीयू में रखा गया था। आनन-फानन में उनकी सर्जरी हुई और फिर कुछ दिन उन्हें आईसीयू में रहना पड़ा। उन्हें अब पूरी तरह ठीक होने में कम से कम चार महीने का समय लगने की संभावना है।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
वीडियो ने एक बार फिर खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक खिलाड़ी जो गंभीर चोट और ऑपरेशन से जूझ रहा है, उसे भीड़ में यूँ फंसाना और सिक्योरिटी का सेल्फी मांगना पेशेवरता की कमी दिखाता है। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ दोनों ही इस घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को कड़ा करने की मांग कर रहे हैं।
