Shreyas Iyer: 'अब उतनी एनर्जी नहीं झेल पाता, इसलिए रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक..' श्रेयस अय्यर ने क्यों टेस्ट क्रिकेट छोड़ा?

श्रेयस अय्यर ने बताया कि क्यों रेड बॉल क्रिकेट छोड़ा?
Shreyas Iyer test cricket: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरकार बता दिया कि उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला क्यों किया था। श्रेयस ने खुलासा किया कि लगातार फील्डिंग और टेस्ट की शारीरिक तीव्रता से उनकी फिटनेस प्रभावित हो रही थी। इसलिए उन्होंने खुद को कुछ समय के लिए उससे दूर रखने का फैसला लिया है।
अय्यर ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए सीरीज के दौरान यह फैसला लिया था, जिसके चलते उन्हें ईरानी कप के लिए नहीं चुना गया था। बता दें कि अय्यर ने 2023 में पीठ की बड़ी सर्जरी कराई थी और लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था।
श्रेयस ने रेड बॉल क्रिकेट क्यों छोड़ा?
एडिलेड में गुरुवार को दूसरे वनडे में 61 रन की पारी खेलने के बाद अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब मैं चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में लौटा, तो मुझे एहसास हुआ कि जब मैं लंबे समय तक फील्डिंग करता हूं, तो मेरी इंटेंसिटी कम होने लगती है। और जो लेवल इंटरनेशनल क्रिकेट में चाहिए, वहां मैं खुद को उस स्तर पर नहीं रख पा रहा था।'
'वनडे में रेस्ट मिलता, टेस्ट में नहीं'
उन्होंने आगे कहा, 'वनडे में आपको एक दिन का आराम मिल जाता है लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं होता। इसलिए मैंने फैसला किया कि कुछ समय ब्रेक लेकर अपनी फिटनेस पर काम करूं और ये बात मैंने सेलेक्टर्स को भी बता दी।'
अय्यर के शॉर्ट बॉल से जूझने की समस्या पहले से चर्चा में रही है लेकिन इस ब्रेक के बाद उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और फिर आईपीएल में 604 रन ठोके हैं- औसतन 50 की बल्लेबाजी और 175 के स्ट्राइक रेट के साथ।
बीसीसीआई ने 25 सितंबर को बयान जारी किया था, श्रेयस ने बोर्ड को सूचित किया है कि वे 6 महीने के लिए रेड-बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे। पीठ की सर्जरी के बाद उन्हें लंबे फॉर्मेट में खेलने के दौरान फिर से दर्द और जकड़न महसूस हो रही। वे इस अवधि में अपनी फिटनेस और स्टैमिना बढ़ाने पर ध्यान देना चाहते हैं।
फिलहाल अय्यर का लक्ष्य है कि वे सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी फॉर्म बनाए रखें और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को शानदार अंदाज में खत्म करें। इसके साथ ही वे टी20 टीम में वापसी पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं।
