Viral Video: क्या वनडे से संन्यास ले लूं? इंडिपेंडेंस डे पर रोहित शर्मा का वीडियो वायरल, फिर उठी रिटायरमेंट की बात

रोहित शर्मा का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो वनडे से संन्यास की बात कर रहे।
भारत की आजादी के 79वें साल के जश्न पर टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी। ये वीडियो भारत की इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद की है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इसके बाद ड्रेसिंग रूम और मैदान में इसका जमकर जश्न मना था।
वीडियो में पंत हाथ में कैमरा लेकर साथी खिलाड़ियों के जश्न को कैद कर रहे। इसी दौरान मैदान पर विक्ट्री परेड के दौरान रोहित शर्मा ने पंत से मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि अब वनडे से भी रिटायर हो जाऊं क्या? फिर खुद ही हंसते हुए बोले कि हर जीत के बाद तो रिटायर नहीं हो सकता। T20I से संन्यास लिया तो इसका मतलब ये नहीं कि वनडे भी छोड़ दूं।
पंत ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
रोहित ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली के साथ T20 क्रिकेट से संन्यास लिया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था।
रोहित ने पंत से पूछा कि वनडे से संन्यास ले लूं
वीडियो में कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की गर्मजोशी से भरी झप्पी, विराट कोहली, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की खुशी के पल भी नजर आते हैं। पंत भले ही टूर्नामेंट में एक भी मैच न खेले हों, लेकिन ड्रेसिंग रूम और मैदान के इन अनदेखे पलों को कैमरे में कैद कर उन्होंने फैंस को तोहफा दे दिया।
Happy Independence Day, India. 🇮🇳
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 15, 2025
Some moments stay with you forever and winning for India is at the top of the list. Proud to be Indian.#RP17 📷🕶️ pic.twitter.com/pfgr1tg7da
तस्वीरों में ट्रॉफी प्रेजेंटेशन भी दिखता है, जिसमें खिलाड़ी चैंपियंस ब्लेज़र पहनकर चमचमाती ट्रॉफी के साथ पोज़ दे रहे हैं। रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाकर भारत को 252 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया था जबकि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज में शतक जड़ा था।
क्या रोहित और कोहली खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप?
चैंपियंस ट्रॉफी और IPL 2025 के बाद दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया था कि वे वनडे खेलना जारी रखेंगे और 2027 वर्ल्ड कप में आखिरी बार उतरना चाहेंगे। लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स आईं कि सेलेक्टर्स और कोच गंभीर 2027 के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और रोहित-कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल अक्टूबर की 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद विदाई ले सकते हैं। हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट कहती है कि बीसीसीआई ने इस पर कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखाई है और अभी फोकस 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है।
इस बीच रोहित मुंबई में पूर्व कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग में जुटे हैं जबकि कोहली लंदन में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ इंडोर नेट्स में पसीना बहा रहे।
