cricket match record: 427 का टारगेट, 2 रन पर ढेर पूरी टीम...बल्ले से बना सिर्फ 1 रन; ऐसा क्रिकेट मैच नहीं देखा होगा

Richmond Fourth XI vs North London CC
X

इंग्लैंड की एक क्लब टीम 427 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो गई।

shocking cricket match: इंग्लैंड की एक क्लब टीम 427 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें से एक रन वाइड का था। टीम के 8 बल्लेबाज़ ज़ीरो पर आउट हुए, और पारी सिर्फ 5.4 ओवर ही चली।

shocking cricket match: क्रिकेट इतिहास में शर्मनाक हार की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया। इंग्लैंड की रिचमंड फोर्थ इलेवन (Richmond Fourth XI) टीम ने ऐसा स्कोर बनाया, जिस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है। 427 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम सिर्फ 2 रन पर ढेर हो गई। इसमें से एक रन वाइड और सिर्फ 1 रन बल्ले से आया।

यह मुकाबला नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब (North London CC) के खिलाफ खेला गया था, जिसने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवर में 426 रन ठोके थे। इसमें 92 रन एक्स्ट्रा के रूप में शामिल थे, जो रिचमंड के गेंदबाज़ों की लचर गेंदबाजी का सबूत है।

5.4 ओवर में समेटी गई पारी

रिचमंड की पूरी टीम सिर्फ 34 गेंदों (5.4 ओवर) ही टिक पाई। 10 में से 8 बल्लेबाज़ खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। सिर्फ एक खिलाड़ी रन बना सका, और दूसरा रन वाइड से मिला।

सोशल मीडिया पर मज़ाक और जवाब

मैच के स्कोरकार्ड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। लोगों ने टीम के प्रदर्शन को लेकर जमकर मज़ाक उड़ाया, जिसे रिचमंड फोर्थ इलेवन ने कुछ हल्के-फुल्के अंदाज़ में संभालने की कोशिश की।

टीम ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया, 'बहुत कुछ था कहने को, लेकिन ये नतीजा वाकई गर्व करने लायक नहीं है। लेकिन हमारे 2nd, 3rd और 5th XI ने जीत दर्ज की!'

ऐसा स्कोरकार्ड बहुत कम देखने को मिलता है, जहां एक टीम सैकड़ों रन बनाए और दूसरी 2 रन पर ढेर हो जाए। यह मैच आने वाले समय में क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब बल्लेबाज़ी प्रदर्शनों में गिना जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story