ind vs eng: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए टीम घोषित की, भारत को जख्म देने वाला गेंदबाज सीरीज से आउट

England name Shoaib Bashirs replacement for fourth Test against India
X

इंग्लैंड को चौथे टेस्ट से पहले झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। 

india vs england 4th test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। उंगली में फ्रैक्चर के कारण शोएब बशीर पूरी सीरीज से बाहर हो गए। उनके स्थान पर 35 साल के खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।

india vs england 4th test: इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत के बाद झटका लगा है। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर उंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान बशीर के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी की और मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ये बताया कि बशीर बाकी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, 'दुखद है कि बश(बशीर) को बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है और वे सीरीज़ से बाहर हो गए। उन्हें इस हफ्ते सर्जरी करानी है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।' चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा।

लियाम डॉसन को मिली टीम में जगह

बशीर की जगह इंग्लैंड ने 35 साल के लियाम डॉसन को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। डॉसन ने पिछली बार जुलाई 2017 में टेस्ट मैच खेला था और अब तक उन्होंने कुल तीन टेस्ट खेले हैं। लेकिन काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें फिर से टीम में मौका मिला है।

2023 और 2024 में डॉसन को लगातार दो बार PCA प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। इंग्लैंड के चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा, 'लियाम डॉसन ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वे इस मौके के पूरी तरह हकदार हैं।'

स्टोक्स का जलवा

लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके और कुल 20 से ज्यादा ओवर फेंके। बल्लेबाज़ी में भी वे अहम रहे थे और उन्होंने पहली पारी में 44 और दूसरी में 33 रन जोड़े थे। स्टोक्स ने तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को रन आउट करके मैच का रुख पलट दिया। इसी प्रदर्शन के चलते स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की चौथे टेस्ट के लिए टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिन्सन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, लिएम डॉसन, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story