IND vs PAK: 'आ जाओ देख लेंगे...'बांग्लादेश के खिलाफ जैसे-तैसे जीते, अब भारत को हराने की बात बोल रहे अख्तर

india vs pakistan asia cup final
X

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को फाइनल से पहले जीत का मंत्र दिया है। 

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को दी सलाह- भारत के 'ऑरा' को भूलकर बेखौफ खेलें। अभिषेक शर्मा को बताया बड़ा खतरा। क्या फाइनल में बाजी मारेगा पाकिस्तान? पढ़ें पूरी खबर!

India vs Pakistan Asia cup final: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग बनने जा रहा। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम से साफ कहा है कि उन्हें टीम इंडिया के ऑरा को भूलकर बेखौफ क्रिकेट खेलना होगा। अख्तर का मानना है कि अगर पाकिस्तान वही जज्बा दिखाए जो बांग्लादेश के खिलाफ 49/5 से उबरकर दिखाया, तो भारत को भी मुश्किलों में डाल सकता।

पीटीवी स्पोर्ट्स के शो गेम ऑन है में अख्तर ने कहा, 'हमें इस सोच से बाहर आना होगा। इंडिया के चारों तरफ जो हवा बनाई गई है, उसे तोड़ना होगा। पाकिस्तान को ऐसे उतरना होगा जैसे बांग्लादेश के खिलाफ उतरे थे- लड़ने का जज्बा लेकर। हमें यह सोचकर नहीं खेलना कि 20 ओवर डालने हैं, बल्कि यह सोचें कि इंडिया को आउट करना है। जब ऐसा करेंगे तो भारत भी समझेगा कि रन बनाना आसान नहीं है।'

भारत अब तक टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। पहले ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से और फिर सुपर-4 सुपर-4 में 6 विकेट से। इसके बावजूद अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान फाइनल में पूरी ताकत झोंक सकता।

अभिषेक शर्मा बने सबसे बड़ा खतरा

अख्तर ने भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा को बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को बस अभिषेक को पहले दो ओवर में आउट करना होगा। वह इस टूर्नामेंट में 248 रन बना चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी ताबड़तोड़ रन बनाए थे। लेकिन याद रखो, वह भी गलती कर सकता है। अगर शुरुआती ओवरों में वह आउट हो गया तो इंडिया भी दबाव में आ जाएगा और उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा।'

अभिषेक ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन और ग्रुप स्टेज में 13 गेंदों पर 31 रन बनाए थे।

'पाकिस्तान फाइनल में अच्छा खेलती है'

अख्तर ने आगे कहा, 'इंडिया चाहे कितना भी अच्छा खेले लेकिन पाकिस्तान को कभी हल्के में मत लेना। पाकिस्तान अक्सर खराब टीम चुनता है, बुरा क्रिकेट खेलता है लेकिन जैसे ही फाइनल आता है, वही टीम अच्छा खेल दिखाती है और चैंपियन बन जाती है। यह कई बार हो चुका है और मुझे लगता है फाइनल में फिर ऐसा होगा।'

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान के पास दुनिया का नंबर-वन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी है और हारिस रऊफ भी किसी से कम नहीं। ऐसे में अगर सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरे तो भारत जैसी मजबूत टीम को भी मुश्किल में डाल सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story