Pakistan cricket: हर जगह रावलपिंडी की पिच लेकर घूम नहीं सकते, शोएब अख्तर ने रिजवान एंड कंपनी की लगाई क्लास

Shoaib Akhtar on Pakistan Cricket Team: पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान में कभी शानदार और आक्रामक खिलाड़ी होते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में क्रिकेटरों ने अपने लिए खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पिच से थीड़ी सी भी सीम मूवमेंट पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बार-बार मुश्किल में डाल रही।
तरौबा में खेले गए निर्णायक तीसरे मैच में, पाकिस्तान को विंडीज़ के हाथों 202 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ़ 92 रनों पर ढेर हो गई।पाकिस्तान 23/4 से 92 रनों पर ऑलआउट हो गया, इस पतन ने उनकी बल्लेबाजी लाइनअप की कमियों को उजागर कर दिया, जिसके बाद अख्तर ने उनकी तीखी आलोचना की।
हर क्रिकेटर अपने लिए खेल रहा: अख्तर
शोएब अख्तर ने गेम ऑन शो में कहा, 'हमारे पास ज़बरदस्त और विस्फोटक प्रतिभा हुआ करती थी और हम उसी तरह खेलते थे। हम कभी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे। हर कोई योगदान देता था। कोई भी बचने के रास्ते नहीं ढूँढ़ता था। माहौल बदल गया है और पिछले 10-15 सालों में, हर कोई अपने लिए खेलने लगा है। हर कोई अपने औसत के लिए खेल रहा है।'
अख्तर ने सवाल करते हुए कहा, 'हमें इरादे और मानसिकता बदलने और माहौल बनाने की ज़रूरत है। आपको आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से खेलना होगा। इसे समझना कितना मुश्किल है?'
कप्तान मोहम्मद रिज़वान सहित शीर्ष चार बल्लेबाज़ों में से तीन, जिन्हें जेडन सील्स ने गोल्डन डक पर आउट किया, बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जिससे बल्लेबाज़ी की तबाही का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
'गेंद सीम हुई और मुश्किल में आ जाते'
अख्तर ने कहा, 'हल्का सा सीम होता है तो मुसीबत पड़ जाती है। रावलपिंडी की पिच लेकर नहीं घूम सकते।' पाकिस्तान अब 29 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ में खेलेगा, जिसमें यूएई भी शामिल है, जो सितंबर में होने वाले एशिया कप की तैयारी का एक हिस्सा है।
मंगलवार को, प्रेरित सील्स की अगुवाई में विंडीज़ ने त्रिनिदाद में तीसरे और निर्णायक वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 202 रनों की करारी जीत दर्ज की। सील्स ने 18 रन देकर 6 विकेट लेकर पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया, जिससे 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम केवल 92 रन पर आउट हो गई।
