शिखर धवन को ED का समन: अवैध बेटिंग ऐप केस में पूछताछ, जानें पूरा मामला

Shikhar Dhawan ED Summons
X

ED ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में समन भेजा।

ED ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस मामले में समन भेजा है। धवन से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ होगी। जानें पूरा मामला।

Shikhar Dhawan ED Summons: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में पूछताछ के लिए समन भेजा है। आज यानी गुरुवार, 4 सितंबर को उनसे पूछताछ हो सकती है। यह मामला 1xBet नामक ऐप से जुड़ा है, जिसे धवन ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रमोट किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत होगी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, धवन को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। एजेंसी उनकी गवाही रिकॉर्ड करेगी और यह स्पष्ट करेगी कि उन्होंने इस ऐप का प्रचार किस तरह और किन शर्तों पर किया।

ED के रडार पर कई सितारे

प्रवर्तन निदेशालय इस समय अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़े कई मामलों की जांच कर रहा है। इन ऐप्स के जरिए लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने और टैक्स चोरी करने का आरोप है। इससे पहले सुरेश रैना, हरभजन सिंह, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और उर्वशी रौतेला जैसे सितारों से भी पूछताछ हो चुकी है।

MLA भी गिरफ्तार

बुधवार, रात ED ने दावा किया कि कर्नाटक कांग्रेस MLA केसी वीरेन्द्र ने इन ऑनलाइन बेटिंग साइट्स के जरिए ₹2,000 करोड़ से ज्यादा की राशि इकट्ठा की थी। बताया जा रहा है कि वह दुबई से अपने सहयोगियों के साथ कई वेबसाइट्स चला रहे थे और ई-कॉमर्स बिजनेस के नाम पर इस पैसे को सफेद कर रहे थे।

सरकार पहले ही लगा चुकी है बैन

बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में रियल मनी गेमिंग पर बैन लगा दिया है। इसके बावजूद, कई ऑनलाइन बेटिंग ऐप गुपचुप तरीके से काम कर रहे हैं और युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story