bangladesh cricket team: बांग्लादेश ने 'हड्डी तोड़' गेंदबाज को बनाया अपना कोच, वनडे विश्व कप तक रहेगा टीम के साथ

shaun tait, shaun tait bangladesh cricket team coach
X

शॉन टेट को बांग्लादेश का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है। े

bangladesh cricket team: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर शॉन टेट को टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

bangladesh cricket team: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन टेट को नेशनल टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल नवंबर 2027 तक रहेगा। टेट ने इससे पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ भी कोचिंग की है, और अब वह बांग्लादेश के युवा तेज़ गेंदबाज़ों को संवारने का काम करेंगे।

उन्होंने एंड्रे एडम्स की जगह ली है, जिनका कॉन्ट्रैक्ट आपसी सहमति से खत्म हुआ है। एडम्स मार्च 2024 में इस भूमिका में आए थे और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक टीम के साथ काम किया। टेट ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जब बांग्लादेश की टीम टी20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल से गुजर रही। टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2027 के 50 ओवर वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है।

शॉन टेट ने अपनी नियुक्ति पर कहा, 'अभी बांग्लादेश टीम का हिस्सा बनना बेहतरीन समय है। यह एक नए युग की शुरुआत है। युवा तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर काफी बातें हो चुकी हैं, लेकिन अब उन्हें प्रदर्शन करना होगा। यह इंटरनेशनल क्रिकेट है, डेवलपमेंट टीम नहीं। हमारा मकसद सिर्फ प्रतिभा को निखारना नहीं, बल्कि उसे जीत में बदलना है।'

टेट ने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चिटगांव किंग्स के कोच के रूप में काम किया था, जहां उन्होंने शोरीफुल इस्लाम और खालिद अहमद जैसे खिलाड़ियों के साथ करीबी तौर पर काम किया। अपने करियर में टेट दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते रहे हैं। उन्होंने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब फास्ट बॉलिंग कोच के रूप में वह फिल सिमंस के साथ मिलकर बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ों को नई धार देने की तैयारी में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story