mi vs pbks: 'आधी जंग जीत ली, असली जीत 3 जून को दुनिया...' शशांक सिंह ने की पंजाब किंग्स के लिए बड़ी भविष्यवाणी

shashank singh ने पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 जीतने की भविष्यवाणी की है
Shashank Singh on Punjab kings: पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 में इतिहास रचते हुए लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहकर किया। सोमवार रात मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की करने के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आत्मविश्वास से लबरेज बयान दिया। उन्होंने कहा कि आधी जंग हमने जीत ली है, असली जंग 3 जून की रात होगी, जब हम कहेंगे कि हम दुनिया के टॉप पर हैं।
शशांक सिंह ने साफ कहा कि टीम ने सीजन की शुरुआत से ही टॉप-2 में फिनिश करने और खिताब जीतने का सपना देखा था। उन्होंने कहा, 'जब नीलामी हुई थी, तब हमारे पास एक WhatsApp ग्रुप था। हमने वहीं तय किया था कि इस बार हमें खिताब जीतना है। पहला लक्ष्य था टॉप-2, और अब हम वहां हैं। ये सिर्फ मैनिफेस्टेशन नहीं था, बल्कि टीम ने कड़ी मेहनत भी की। चार-पांच प्रैक्टिस कैंप लगे, सपोर्ट स्टाफ, मैनेजमेंट, मीडिया टीम, हर किसी ने मेहनत की और परिणाम अब दिख रहा है।'
श्रेयस ने बतौर कप्तान पूरी छूट दी: शशांक
शशांक ने कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'श्रेयस बहुत पुराने दोस्त हैं, लेकिन कप्तान के रूप में उनका स्वभाव और टीम को फ्रीडम देना कमाल है। पहले दिन ही बैठक में रिकी और श्रेयस ने कहा था कि चाहे वो युजवेंद्र चहल हों या बस ड्राइवर, सबको एक जैसा सम्मान मिलेगा। इस कल्चर की वजह से ही हर मैच में कोई नया हीरो सामने आता है। कभी इंग्लिस, कभी प्रियंश, कभी अर्शदीप..हमारी जीत अकेले खिलाड़ियों की नहीं, पूरी टीम की है।'
PBKS को अब अपने विदेशी खिलाड़ी मार्को यान्सेन की कमी खलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चलते टीम छोड़ेंगे। लेकिन शशांक ने कहा, 'हमारी टीम में 11-12 नहीं, 14-15 हीरो हैं। हर दिन कोई नया चमकता है, और फाइनल में सब एकसाथ मिलकर चमकेंगे।'
शशांक के आत्मविश्वास से भरे बयान ने एक बात तो साफ कर दी है कि पंजाब किंग्स इस बार खिताब जीतने के लिए सिर्फ खेल नहीं रही, वो पूरी शिद्दत से इस सपने को जी रही और हो सकता है कि इस बार लीग को नया चैंपियन मिल जाए।
