Shreyas iyer video: श्रेयस अय्यर pbks को फाइनल में पहुंचाने के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के, क्या कप्तान ने दी गाली?

shreyas iyer shashank singh video: श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद शशांक सिंह पर भड़ास निकाली।
Shreyas iyer video: पंजाब किंग्स (PBKS) ने रविवार को खेले गए IPL 2025 क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन मैच खत्म होते ही जश्न के बीच एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रन की पारी खेल पंजाब को फाइनल में पहुंचाया लेकिन इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो शशांक सिंह पर भड़कते नजर आ रहे
मैच खत्म होने के बाद जब शशांक सिंह, कप्तान अय्यर को बधाई देने पहुंचे, तो अय्यर ने उन्हें खुलकर फटकारा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि अय्यर ने शशांक से नाराज़गी जताते हुए अपशब्दों तक का इस्तेमाल किया। हालांकि, शशांक चुपचाप सब सुनते रहे। शायद वो अपनी गलती समझ भी गए थे।
What's my Shreyas Iyer saying to Shashank Singh 👀 pic.twitter.com/OjVcZehcgb
— Kusha Sharma (@Kushacritic) June 2, 2025
दरअसल, 17वें ओवर में शशांक सिंह केवल 2 रन बनाकर रनआउट हो गए थे। उस वक्त पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 36 रन चाहिए थे और मुकाबला काफी संतुलन में था। लेकिन शशांक की धीमी दौड़ और डाइव न लगाने की गलती ने टीम को दबाव में ला दिया। हिट करने के बाद शशांक नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर भागे, लेकिन मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे हार्दिक पंड्या ने डायरेक्ट थ्रो से उन्हें रनआउट कर दिया। रीप्ले में साफ दिखा कि अगर शशांक थोड़ा तेज भागते या डाइव लगाते, तो शायद क्रीज के भीतर पहुंच जाते और रन आउट होने से बच जाते।
अय्यर ने फाइनल में पहुंचाया
कप्तान अय्यर ने एक छोर संभाले रखा और हार नहीं मानी और आखिरी 17 गेंदों में 46 रन बनाकर पंजाब को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के साथ PBKS ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में एंट्री की, जहां उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस बार IPL को मिलेगा नया चैंपियन, क्योंकि दोनों ही टीमें अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं।
(प्रियंका कुमारी)
