NZ vs WI Highlights: फिर जीत के करीब पहुंचकर हारा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड का 'खली' बना रोड़ा, मेजबान ने हासिल की बढ़त

New Zealand vs West Indies 3rd T20I Highlights
X
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 9 रन से हराया। 
NZ vs WI Highlights: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 9 रन से हराया। 88 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद भी वेस्टइंडीज के लिए शमार स्प्रिंगर और रोमारियो शेफर्ड ने 9वें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। इसके बावजूद ये दोनों फिनिश लाइन पार नहीं कर पाए।

NZ vs WI Highlights: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच नेल्सन में खेला गया, और यह भी पहले दो मुकाबलों की तरह रोमांच भरा रहा है। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 12.3 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन था। ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम जल्दी हथियार डाल देगी लेकिन शमार स्प्रिंगर और रोमारियो शेफर्ड ने मैच को आखिरी ओवर तक जिंदा रखा। दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 78 रन जोड़ डाले।

शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जेम्स डफी की गेंद को 103 मीटर दूर स्टैंड में भेजा जबकि स्प्रिंगर ने सैंटनर और जैमिसन की गेंदों पर शानदार चौके-छक्के लगाए। आखिरी 2 ओवर में सिर्फ 24 रन चाहिए थे और वेस्टइंडीज जीत के करीब लग रही थी लेकिन डफी और जैमिसन ने आखिर में बाजी पलट दी। 6 फुट 8 इंच के जैमिसन ने आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 12 रन नहीं बनाने दिए। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए।

न्यूजीलैंड ने 9 रन से जीता तीसरा टी20

डफी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार कैच लपककर स्प्रिंगर (39 रन, 20 गेंद) को आउट किया। फिर जैमिसन ने अंतिम ओवर में शेफर्ड (30 रन) को चलता किया और मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया। न्यूजीलैंड ने मैच 9 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

कॉनवे ने 56 रन की पारी खेली

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 177/9 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 56 रन की तेज पारी खेली जबकि डैरिल मिचेल ने 24 गेंदों पर 41 रन जोड़े। हालांकि, तीन रन आउट और जेसन होल्डर व मैथ्यू फोर्ड की सधी गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की रफ्तार रोक दी।

वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। डफी ने पहले ही ओवर में आमिर जंगू और शाई होप को आउट कर टीम को मुश्किल में डाल दिया। इश सोढ़ी ने बीच ओवरों में 3 विकेट लेकर मेहमानों की हालत और पतली कर दी। एक वक्त वेस्टइंडीज के 6 विकेट 35 रन पर गिर गए थे। लेकिन स्प्रिंगर और शेफर्ड ने हार मानने से इंकार कर दिया।

दोनों ने जिस तरह काउंटर-अटैक किया, उसने दर्शकों को सीट से हिलने नहीं दिया। हालांकि, अंत में जीत एक बार फिर न्यूजीलैंड के हिस्से आई, तीसरे मैच में भी आखिरी ओवर में फैसला हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story