CPL 2025: वाइड बॉल पर हिट विकेट! ऐसे आउट कि माथा घूम जाए, बल्लेबाज पर आएगा तरस

CPL 2025: क्रिकेट जितना पुराना खेल है, उतने ही अनोखे और हैरान कर देने वाले पल इसमें देखने को मिलते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जब गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (GAW) के बल्लेबाज शाई होप बेहद अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देखने के बाद कोई भी अपना माथा पीट लेगा।
गुयाना अमेज़न वॉरियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के बीच खेले गए मैच में शाई होप डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। दूसरे छोर से टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे, इसलिए उन्होंने तेजी से रन बटोरने के लिए साहसिक कदम उठाया। होप ने गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर रिवर्स स्कूप करने का फैसला किया। लेकिन गेंदबाज टेरेंस हाइंड्स ने धीमी और शॉर्ट गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टम्प से भी काफी बाहर थी। इसे वाइड छोड़ने के बजाय होप ने शॉट खेलने की कोशिश जारी रखी। नतीजा ये हुआ कि न केवल वे गेंद से चूक गए, बल्कि उनका बल्ला घूमकर सीधे स्टंप्स से टकरा गया और इस तरह वे हिट-विकेट हो गए।
Unbelievable scenes! 😮
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2025
Hit wicket off a wide! 💥#CPL25 #TKRvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/L89OhDqcuB
शाई होप हुए हिट विकेट
जैसे ही गेंद स्टंप्स से टकराई, विकेटकीपर ने तुरंत समझ लिया कि क्या हुआ है और पूरा स्टेडियम कुछ सेकंड के लिए हैरान रह गया। इसके बाद त्रिनबागो के खिलाड़ियों ने खुशी मनाई क्योंकि यह विकेट विपक्षी टीम को गहरे संकट में डाल गया। उस समय गुयाना अमेज़न वॉरियर्स का स्कोर था 109/7 और अभी 6 ओवर का खेल बचा था। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए पारी को 163/9 तक पहुंचाया और टीम ने किसी तरह अपने 20 ओवर पूरे किए।
त्रिनबागो की आसान जीत
लक्ष्य बड़ा नहीं था और निकोलस पूरन की अगुआई वाली त्रिनबागो टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कोलिन मुनरो ने आक्रामक बल्लेबाजी से जीत की नींव रखी। गेंदबाज अकील हुसैन को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अंक तालिका में बढ़त
इस जीत के साथ त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने 6 में से पांच मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिय। वहीं, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स फिलहाल चौथे स्थान पर है और उन्हें अब बाकी मुकाबलों में कड़ा संघर्ष करना होगा।
