WI vs PAK: शाई ने पूरी की वेस्टइंडीज की 'होप', कप्तानी पारी से पाकिस्तान को किया पस्त, 34 साल का सूखा खत्म

west indies shai hope century beat pakistan 3rd odi
X

शाई होप की कप्तानी पारी से वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान से वनडे सीरीज जीती।

West Indies vs Pakistan odi: शाई होप की कप्तानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 202 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। ये 1991 के बाद वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर पहली वनडे सीरीज जीत है।

West Indies vs Pakistan odi: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 202 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली। वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है। वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान शाई होप और तेज गेंदबाज जेडन सील्स का अहम रोल रहा। होप ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद में नाबाद 120 रन ठोके। वहीं, सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके। ये वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे में संयुक्त रूप से दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है।

मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने धीमी पिच पर संभलकर बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के स्पिनरों ने रन गति पर रोक लगाई, लेकिन 44वें ओवर से हालात बदलने लगे। मोहम्मद नवाज़ की पहली दो गेंदों पर होप ने लगातार दो छक्के जड़कर 200 का आंकड़ा पार किया और फिर पारी को तेज रफ्तार दी। जस्टिन ग्रेव्स ने भी आक्रामक खेल दिखाया और पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया। आखिरी 7 ओवरों में वेस्टइंडीज ने 100 रन ठोक दिए और 50 ओवर में 5 विकेट पर 294 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में सील्स ने सैम अय्यूब को चलता किया और जल्द ही अब्दुल्ला शफीक भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद सील्स ने मोहम्मद रिज़वान को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया। गेंद हल्की-सी अंदर आई और ऑफ स्टम्प के बेल को हल्के से छूकर गिरा दिया, जैसे किसी ने उसे हाथ से जमीन पर रखा हो।


पाकिस्तान की सबसे बड़ी उम्मीद बाबर आज़म भी सील्स का शिकार बने और LBW आउट हो गए। 23 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद टीम वापसी नहीं कर पाई। सलमान आगा और हसन नवाज़ ने रन गति की चिंता किए बिना सिर्फ टिकने की कोशिश की, लेकिन स्पिनर गुडाकेश मोती और रोस्टन चेज़ ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।

सील्स ने नसीम शाह और हसन अली को भी आउट किया, लेकिन आखिरी विकेट पर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने का मौका नहीं मिला। अबरार अहमद रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए और पाकिस्तान मात्र 92 रन पर ढेर हो गया।

ये जीत वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के खिलाफ ODI में सबसे बड़ी जीत है और 1991 के बाद पहली सीरीज जीत। वेस्टइंडीज चौथी बार वनडे में 200 प्लस रन से जीता है। पाकिस्तान के लिए ये दौरा हार के साथ खत्म हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story