IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से हिले शाहिद अफरीदी, खिसियाहट में खोया आपा, अब अंपायर पर कर दी ओछी बात

India vs Pakistan fakhar zaman dismissal
X

फखर जमां को थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर जमकर विवाद हो रहा। 

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच में फखर जमां के आउट पर तीसरे अंपायर के फैसले ने विवाद खड़ा किया। शाहिद अफरीदी ने थर्ड अंपायर को लेकर विवादित बात कही है।

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तानी बैटर फखर जमां के आउट होने पर तीसरे अंपायर के फैसले ने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने थर्ड अंपायर की आलोचना करते हुए विवाद खड़ा कर दिया।

भारत-पाकिस्तान मैच में फखर जमां 15 रन बनाकर आउट हुए थे। हार्दिक पांड्या की एक गेंद किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास गई और उन्होंने कैच लपक लिया। ऑन-फील्ड अंपायरों को संदेह था कि गेंद सीधे ग्लव्स में गई या पहले जमीन को छुआ। मामला तीसरे अंपायर के पास गया और रीप्ले देखने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया।

इस फैसले के बाद शाहिद अफरीदी ने टीवी शो में तंज कसते हुए कहा, 'उन्हें तो IPL में भी अंपायरिंग करनी है।' अफरीदी के बयान ने बहस को और गरमा दिया।

यूसुफ और शोएब ने भी अंपायर पर सवाल उठाए

पूर्व पाक बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भी फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि थर्ड अंपायर ने सभी एंगल्स नहीं देखे। उन्होंने जोड़ा, 'फखर ने तीन चौके लगाए थे और बुमराह को भी अच्छे से खेल रहे थे। उनका विकेट भारत के लिए अहम था।'

वहीं, तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने थर्ड अंपायर पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 26 कैमरे मौजूद होने के बावजूद सिर्फ दो एंगल से रीप्ले क्यों देखा गया। अख्तर के मुताबिक, अगर फखर लंबे समय तक टिकते तो मैच का नतीजा बदल सकता था।

सलमान आगा ने भी फैसले पर सवाल उठाए थे

पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने भी कहा कि उन्हें लगा गेंद सैमसन के ग्लव्स तक पहुंचने से पहले उछली थी। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता, ये अंपायर का काम है। अंपायर गलती कर सकते हैं। लेकिन मुझे लगा गेंद पहले उछली।'

फखर जमां के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर खड़ा किया। साहिबजादा फरहान ने 56 रन की पारी खेली, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 74 रन (39 गेंद) बनाए और भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story