Shafali Verma: भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने पर शेफाली वर्मा का बढ़ा मान, ICC ने दिया बड़ा सम्मान

Shafali Verma ICC Womens POTM Award
X

शेफाली वर्मा को नवंबर महीने के लिए ICC Player of the month चुना गया। 

ICC Women's POTM Award: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को विश्व कप फाइनल 2025 में खेली गई पारी का इनाम मिला है। उन्हें आईसीसी के बड़े सम्मान के लिए चुना गया है।

Shafali Verma ICC Women's POTM Award: भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया। उन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए यह खिताब जीता।

चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल की गईं 21 साल की शेफाली ने सबसे बड़े मंच पर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप फाइनल में किसी भारतीय ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर है।

शेफाली को आईसीसी का सम्मान

शेफाली की आक्रामक शुरुआत, और स्मृति मंधाना के साथ रिकॉर्ड 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने भारत को टाइटल मुकाबले में 298/7 के स्कोर तक पहुंचाया। शेफाली का असर गेंद से भी दिखा। उन्होंने लगातार ओवर में सुने लुस और मारिजान कैप को आउट किया। साउथ अफ्रीका की चेज़ के दौरान अहम पार्टनरशिप को तोड़ा और सात ओवर में 2/36 के शानदार आंकड़े के साथ मैच खत्म किया।

इस सम्मान से काफी खुश हूं: शेफाली

शेफाली वर्मा ने कहा, "मेरा पहला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का अनुभव वैसा नहीं रहा जैसा मैंने सोचा था, लेकिन यह मेरी उम्मीद से कहीं बेहतर खत्म हुआ। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं फाइनल में टीम की सफलता में योगदान दे सकी और पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का हिस्सा बन सकी, वह भी घरेलू दर्शकों के सामने।"

उन्होंने आगे कहा, "नवंबर महीने के लिए महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर मैं सच में सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी टीम के साथियों, कोच, परिवार और उन सभी को समर्पित करती हूं जिन्होंने अब तक मेरे सफर में मेरा साथ दिया है। हम एक टीम के तौर पर जीतते और हारते हैं, यही बात इस अवॉर्ड पर भी लागू होती है।"

फाइनल में अपने ऑलराउंड शानदार प्रदर्शन के लिए शेफाली को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला, जिसने भारत को पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब दिलाया, जिससे वे यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाली चौथी टीम बन गईं।

यह पहचान शेफाली के लिए एक शानदार वापसी है, जिन्हें पहले भारत की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था और वर्ल्ड कप में वापसी से पहले फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटी थीं। नवंबर में उनके प्रदर्शन ने न सिर्फ उनकी वापसी को दिखाया, बल्कि बड़े मैचों में उनके बढ़ते टेंपरामेंट को भी दिखाया, जिससे फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनकी जगह पक्की हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story