team india: बर्मिंघम में टीम इंडिया होटल में हो गई कैद, संदिग्ध पैकेट मिलने से मच गया हड़कंप, स्टेडियम में भी बढ़ी सुरक्षा

बर्मिंघम में टीम इंडिया को अपने होटल में होना पड़ा कैद।
team india Birmingham security: एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम कुछ घंटों के लिए होटल में बंद रही। यह एहतियात बरती गई जब बर्मिंघम की सेंटेनरी स्क्वायर के पास एक संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया और सभी को होटल के अंदर ही रहने की सलाह दी गई। हालांकि, राहत की बात ये रही कि कुछ ही समय में स्थिति सामान्य हो गई और टीम पूरी तरह सुरक्षित है।
भारतीय टीम जब मंगलवार को अभ्यास सत्र से होटल लौटी, उसी समय पुलिस ने जानकारी दी कि बाहर न जाएं क्योंकि एक अनअटेंडेड पैकेट को लेकर इलाके में जांच चल रही। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेराबंदी की और जांच शुरू की।
इस दौरान सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो गईं कि भारतीय टीम होटल में बंद कर दी गई है। एक पोस्ट में कहा गया, 'भारतीय टीम को बर्मिंघम में होटल के अंदर रहने को कहा गया है क्योंकि सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी है।' हालांकि टीम के प्रवक्ता ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा,'सब कुछ ठीक है।' बाद में पुलिस ने भी पुष्टि की कि जांच पूरी हो गई है और पैकेट में कोई खतरा नहीं पाया गया, इसलिए इलाके की घेराबंदी हटा दी गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन मैदान में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह मुकाबला एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट है। भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। पहले टेस्ट में भारत ने 5 शतक जड़े थे लेकिन निचले क्रम की नाकामी और खराब फील्डिंग के चलते टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब दूसरा टेस्ट जीतकर वापसी करना चाहेगी। इस घटना ने जरूर खिलाड़ियों के प्लान में कुछ समय के लिए खलल डाला, लेकिन टीम अब पूरी तरह सुरक्षित और फोकस में है।