ind vs pak: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच होगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच पर लगी याचिका खारिज कर दी।
ind vs pak: एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर रोक लगाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। अदालत ने साफ कहा कि यह मामला तत्काल सुनवाई लायक नहीं है और मैच को रोकने का सवाल नहीं उठता।
चार लॉ स्टूडेंट्स, जिनका नेतृत्व उर्वशी जैन कर रही थीं, ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावनाओं के खिलाफ है। याचिका में कहा गया कि यह फैसला शहीदों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
यह मामला जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच के सामने आया। याचिकाकर्ता ने जोर देकर कहा कि इस पर शुक्रवार तक सुनवाई जरूरी है क्योंकि मैच रविवार (14 सितंबर) को है। इस पर बेंच ने साफ कहा, तत्काल क्या है? यह तो एक मैच है, होने दो। मैच रविवार को है, हम इसमें क्या कर सकते हैं? गेम तो चलना चाहिए।'
याचिकाकर्ताओं की दलील
याचिका में कहा गया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच दोस्ती और सौहार्द का प्रतीक है। लेकिन जब हाल ही में हमारे सैनिकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और कई निर्दोष लोग शहीद हुए, ऐसे समय पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना गलत संदेश देता है।
याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जब हमारे सैनिक शहादत दे रहे हैं, तब हम उसी देश के साथ जश्न मना रहे हैं जो आतंकियों को पनाह देता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मैच सशस्त्र बलों और पूरे देश के मनोबल के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि कोर्ट ने इन तर्कों को गंभीरता से सुनते हुए भी याचिका को तत्काल प्रभाव से लिस्ट करने से मना कर दिया। अदालत का कहना था कि यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा या संवैधानिक संकट जैसा नहीं है, बल्कि एक खेल का आयोजन है।
भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का मुकाबला खेलेंगे। यह मैच दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच खेल भावना का प्रतीक माना जा रहा है।
