VHT: सरफराज खान का सेलेक्टर्स को जवाब,15 गेंद में ठोकी रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी, अभिषेक को दिखाए दिन में तारे

Sarfaraz khan 15 ball fifty in Vijay Hazare Trophy
X

सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में 15 गेंद में फिफ्टी ठोकी। 

Sarfaraz khan Vijay Hazare Trophy: मुंबई की ओर से खेल रहे सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ महज 15 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। ये लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है।

Sarfaraz Khan Vijay Hazare Trophy: सरफराज खान ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ 15 गेंदों में हाफ-सेंचुरी लगाकर धमाल मचा दिया। ये लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज़ हाफ-सेंचुरी है। सरफराज ने महाराष्ट्र के अभिजीत काले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1995 में बड़ौदा के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और बड़ौदा के ऑलराउंडर अतीत शेठ का भी रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में हाफ-सेंचुरी बनाई थी।

हालांकि, मुंबई 18वें ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच हार गई। सूर्यकुमार यादव के विकेट के बाद शिवम दुबे और कप्तान श्रेयस अय्यर के विकेट भी गिरे, जिससे वे पंजाब के टोटल से एक रन पीछे रह गए। उन्हें जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उनके चार विकेट बाकी थे लेकिन मुंबई जीत नहीं हासिल कर सकी।

सरफराज ने 15 गेंद में ठोकी फिफ्टी

जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में 217 रन का पीछा करते हुए,मुंबई ने मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी के साथ तेज़ शुरुआत की,जिन्होंने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 57 रन जोड़े। सरफ़राज़ अपने भाई की जगह बीच में आए और स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

उन्होंने पहले पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा के एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके मारे और फिर हरप्रीत बरार के लेफ्ट-आर्म स्पिन की भी खूब धुनाई की और पांच गेंद में 19 रन बनाए। सरफ़राज़ आखिर में सिर्फ़ 20 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मयंक मार्कंडे ने lbw किया, उनकी पारी में सात चौके और 5 छक्के शामिल थे।

मौजूदा डेटा के मुताबिक, यह लिस्ट-ए क्रिकेट में चौथी सबसे तेज़ फिफ्टी है। सबसे तेज़ फिफ्टी श्रीलंका की कौशल्या वीररत्ने ने 2005-06 सीज़न में एक घरेलू मैच में 12 गेंदों में बनाई थी।

सरफराज मुंबई के लिए टॉप स्कोरर

सरफ़राज़ अभी विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 पारियों में 75.75 की औसत और 190.56 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। उन्होंने 31 दिसंबर को गोवा के ख़िलाफ़ 157 रन और टूर्नामेंट में पहले उत्तराखंड के ख़िलाफ़ हाफ़ सेंचुरी बनाई थी। मुंबई पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।

सरफ़राज़ ने पिछली बार भारत के लिए फ़रवरी 2024 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेला था लेकिन हाल ही में वह शानदार फ़ॉर्म में हैं। वह 2025-26 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में मुंबई के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने सात मैचों में 65.80 की औसत और 203.80 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे। सरफ़राज़ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2026 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 75 लाख में खरीदा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story