sarfaraz khan: पहले घटाया 17 किलो वजन, फिर 92 गेंद में ठोका शतक, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?

Sarfaraz Khan Message To BCCI With 92 Ball century For Mumbai
X

सरफराज खान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक ठोका है। 

sarfaraz khan century buchi babu tournament: सरफराज खान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से शतक ठोका है।

Sarfaraz khan century buchi babu tournament: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान ने एक बार फिर सेलेक्टर्स को अपने बल्ले से जवाब दिया है। सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में उन्होंने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंद में शानदार शतक जमाया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज से बाहर किए जाने के बाद सरफराज ने अपने शानदार खेल और फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन से एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।

मैच में एक समय मुंबई की टीम मुश्किल में थी, स्कोर 3 विकेट पर 98 रन था। ऐसे मौके पर सरफराज खान मैदान पर उतरे और दबाव झेलते हुए शानदार शॉट्स खेले। उनकी इस पारी ने टीम को संभाला और ये साबित किया वो टीम इंडिया में मध्य क्रम में एक विकल्प हो सकते हैं। बता दें कि भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज से घर में खेलनी है। उसमें सरफराज की वापसी हो सकती है।

कंगा लीग को लेकर बड़ा बयान

सरफराज खान ने कहा कि मुंबई के सभी क्रिकेटरों को कंगा लीग खेलना चाहिए और असफलता के डर से इसे छोड़ना नहीं चाहिए। खुद सरफराज ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और इस दौरान इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का उदाहरण दिया।

सरफराज टीम इंडिया में वापसी को तैयार

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता [कोच नौशाद खान] से बचपन में कई कहानियां सुनीं कि कैसे सुनील गावस्कर इंग्लैंड से लौटने के उसी दिन कंगा लीग खेलने उतर गए थे। तब से मैंने और मेरे भाई मुशीर ने हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने को गर्व की बात माना है।'

सरफराज ने इस मैच में 61 रन की तेज पारी खेली और कहा कि भले ही पिच आसान नहीं थी, लेकिन उन्हें बीच पर समय बिताने में मजा आया। उन्होंने यह भी बताया कि आउटफील्ड में मोटी घास होने की वजह से बाउंड्री लगाना आसान नहीं था।

चयनकर्ताओं को दिया संदेश

हाल ही में सरफराज ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर शरीर में शानदार बदलाव किए हैं। उन्होंने 17 किलो वजन कम किया और एकदम फिट हो गए। उनका कहना है कि वह टीम इंडिया में अपनी जगह वापस पक्की करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके इस शतक और कंगा लीग में खेल दिखाने ने चयनकर्ताओं पर एक बार फिर दबाव बढ़ा दिया है। मुंबई क्रिकेट में सरफराज का योगदान लगातार बढ़ रहा है और उनका प्रदर्शन यही बताता है कि वह अब टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए बेताब हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story