Sarfaraz Khan VHT: 14 छक्के...9 चौके, सरफराज खान की आतिशबाजी, अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ ठोके 157 रन

Sarfaraz Khan Vijay hazare trophy: सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक ठोका है।
Sarfaraz Khan Vijay hazare trophy: विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज़ खान ने साल 2025 का शानदार अंत किया। गोवा के खिलाफ मुकाबले में सरफराज़ ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ा और आखिर तक गेंदबाज़ों पर बरसते हुए 157 रन की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान सरफराज़ ने 14 छक्के और 9 चौके लगाए। यानी उनके 120 रन सिर्फ बाउंड्री से आए।
मुंबई को यह धमाकेदार पारी उस वक्त मिली, जब टीम 21वें ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा चुकी थी। जायसवाल 46 रन बनाकर आउट हुए थे और टीम का स्कोर अभी 100 रन के आसपास ही पहुंचा था। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे सरफराज़ खान ने आते ही मैच पर पकड़ बना ली।
सरफराज़ ने अपने छोटे भाई मुशीर खान के साथ मिलकर सिर्फ 10 ओवर में 93 रन की तेज़ साझेदारी की। दोनों ने गोवा के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और रनगति को तेजी से आगे बढ़ाया। पारी के आखिरी ओवरों में सरफराज़ पूरी तरह बेलगाम नजर आए। 28 साल के इस बल्लेबाज़ ने शतक पूरा करने के बाद गियर और बदल दिया और हर गेंदबाज़ को निशाने पर लिया।
सरफराज़ ने 157 रन की अपनी पारी 210 के स्ट्राइक रेट से खेली। उनकी बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लगा कि अगर वह कुछ और देर क्रीज़ पर टिक जाते, तो 200 रन का आंकड़ा भी छू सकते थे। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 400 से ज्यादा का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गोवा की ओर से इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर का सामना पहली बार मुंबई के खिलाफ हुआ, जब से उन्होंने गोवा की टीम जॉइन की है। हालांकि यह मुकाबला उनके लिए बेहद खराब साबित हुआ। अर्जुन ने 8 ओवर में 78 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके।
मुंबई की ओर से मुशीर खान ने भी अहम योगदान दिया और 60 रन की उपयोगी पारी खेली। वहीं हार्दिक तामोरे ने अंतिम ओवरों में तेज़ रन जोड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। सरफराज़ खान की यह पारी न सिर्फ इस मैच की सबसे बड़ी कहानी रही, बल्कि घरेलू क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी की ताकत का एक और मजबूत सबूत भी बनी।
