Sanju Samson: 1 गेंद में 13 रन, संजू सैमसन का केरल क्रिकेट लीग में बड़ा धमाका, देखें वीडियो

Sanju Samson scored 13 runs in 1 ball: संजू सैमसन ने एक गेंद में 13 रन बटोरे।
Sanju Samson scored 13 runs in 1 ball: संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए जब से ओपनिंग कर रहे, तब से उनका बल्ला आग उगल रहा। सीजन की शुरुआत उन्होंने अपनी टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए की थी लेकिन फिर एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मैच में वो ओपनिंग के लिए उतरे और धमाकेदार शतक ठोक फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
अब सैमसन ने मंगलवार को त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ मैच में उसी फॉर्म को बरकरार रखा और 1 गेंद में 13 रन ठोक डाले। ये वाकया सिजोमन जोसेफ द्वारा फेंके गए 5वें ओवर में हुआ, जब सैमसन ने चौथी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ छक्का मारा। त्रिशूर के लिए निराशा की बात यह रही कि गेंद को नो बॉल करार दिया गया और अगली गेंद पर सैमसन ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक और छक्का उड़ा दिया। इस तरह केवल एक वैध गेंद पर 2 छक्कों और नो बॉल के कारण 13 रन बन गए।
One ball. Two sixes. Thirteen runs. Only Sanju Samson things. 💥#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/AMAGRIqWyk
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 26, 2025
सैमसन ने 1 गेंद में बटोरे 13 रन
सैमसन ने इस मैच में 46 गेंद में 89 रन की पारी खेली और ब्लू टाइगर्स को 20 ओवरों में 188/7 के स्कोर तक पहुंचाया। टाइटंस के गेंदबाज़ों में अजीनस ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें सैमसन का विकेट भी शामिल था।
KCL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
सैमसन को ब्लू टाइगर्स ने जुलाई में हुई नीलामी में 26.8 लाख रुपये में खरीदा था, जिससे वह लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। सैमसन का बेस प्राइस 3 लाख रुपये था और कोच्चि ने अपनी 50 लाख रुपये की राशि का आधे से ज़्यादा हिस्सा खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। संजू ने इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से लीग के पिछले सीजन में भाग नहीं लिया था।
क्या सैमसन एशिया कप में ओपनिंग करेंगे?
ऐसी खबरें आ रही हैं कि शुभमन गिल की टी20 टीम में उप-कप्तान के तौर पर वापसी के कारण सैमसन एशिया कप में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी जगह खो सकते। लेकिन केरल के इस बल्लेबाज़ ने लगातार दो पारियों में दिखाया है कि वह इस जगह के लिए काफी कुशल हैं। 2024 से, सैमसन ने भारत के लिए बतौर ओपनर टी20 में कमाल की पारियां खेली हैं। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ़ 5 पारी में सैमसन ने तीन शतक लगाए थे।
पिछले साल वह भारत के शीर्ष टी20 बल्लेबाज़ रहे, उन्होंने 12 पारियों में 43.60 की प्रभावशाली औसत और 180.16 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए। लेकिन अफवाहों पर यकीन किया जाए तो भारत के पास अभिषेक शर्मा और गिल उपलब्ध होने के कारण, सैमसन को थोड़ा नीचे बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
