ind vs uae playing xi: 16 मैच में पहला टॉस जीता भारत, गिल-संजू दोनों को मौका, जानें प्लेइंग-11

india vs uae playing xi
X

भारत ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। 

ind vs uae playing xi: एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत की टक्कर यूएई से हो रही। भारत ने 16 मैच में पहली बार टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी है।

ind vs uae playing xi: एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टॉस जीत लिया। भारत ने 16 प्रयासों के बाद पहला टॉस जीता। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुबई की उमस भरी शाम और बाद में पड़ने वाली संभावित ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिलचस्प बात ये रही कि शुभमन गिल के साथ ही प्लेइंग-11 में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है। संजू विकेटकीपिंग करेंगे और मध्य क्रम में बैटिंग के लिए उतरेंगे। जितेश शर्मा को जगह नहीं मिली है।

यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने भी माना कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते। उनका मानना था कि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

भारत इस मैच में दोनों रिस्ट स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के साथ उतरा है। तेज गेंदबाजी विकल्पों में गहराई बढ़ाने के बजाय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी को तरजीह दी और ऑलराउंडर शिवम दुबे को चुना। इससे साफ हो गया कि टीम मैनेजमेंट रन बनाने की क्षमता को लेकर ज्यादा आश्वस्त दिख रही। गेंदबाजी की जिम्मेदारी में जसप्रीत बुमराह अकेले मुख्य तेज गेंदबाज होंगे जबकि हार्दिक पांड्या उनसे नई गेंद साझा करेंगे।

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव (कप्तान),तिलक वर्मा,संजू सैमसन (विकेटकीपर),शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

यूएई की प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद जौहेब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

यूएई ने अपनी पिछली हार (अफगानिस्तान के खिलाफ) के बाद एक बदलाव किया। उन्होंने लेग स्पिनर मुहम्मद फारूक की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ध्रुव पाराशर को मौका दिया है।

यह मैच भारत के लिए खास है क्योंकि लंबे समय बाद टॉस जीतने के बाद टीम अपने गेंदबाजी अटैक पर भरोसा दिखा रही है। वहीं यूएई घरेलू हालात का फायदा उठाकर बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरा है। अब देखना होगा कि भारत का यह जोखिम भरी सेलेक्शन णनीति कितनी कारगर साबित होती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story