Sanju Samson: फ्लावर नहीं फायर...संजू सैमसन ने लगातार तीसरी फिफ्टी ठोकी, एशिया कप में ओपनिंग पक्की?

संजू सैमसन को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही है।
Sanju Samson: संजू सैमसन की एशिया कप की प्लेइंग-11 में जगह भले ही पक्की न हो लेकिन केरल क्रिकेट लीग में उनका जलवा बरकरार है। संजू ने गुरुवार को त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से एक और अर्धशतक जड़ा। ये इस लीग में उनका तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है। इससे पहले, ओपनिंग करते हुए संजू तूफानी शतक भी जमा चुके हैं। ऐसे में उन्होंने एशिया कप की प्लेइंग-11 में ओपनिंग स्लॉट के लिए अपना दावा ठोक दिया।
बता दें कि भारत की एशिया कप टीम की घोषणा के बाद, सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल उठ रहे, ऐसा इसलिए क्योंकि शुभमन गिल की भारतीय टी20 में वापसी हो चुकी है और उनको उपकप्तान बनाया गया है, ऐसे में उनका खेलना पक्का दिख रहा।
- 121(51)
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2025
- 89(46)
- 62(37)
Three Blockbuster Innings by Sanju Samson as an Opener in KCL, Remarkable consistency, he is turning out to be a Beast in T20 format 🙇 🔥 pic.twitter.com/SqYPcQLvuQ
सैमसन ने तीसरी फिफ्टी ठोकी
सैमसन और उनके साथी सलामी बल्लेबाज विनोद मनोहरन ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन बाद में अब्दुल बासित ने उन्हें आउट कर दिया। नौवें ओवर में कोच्चि का स्कोर 79/2 था, जिसके बाद सैमसन और विकेटकीपर निखिल थोट्टाथ ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। सैमसन को अंततः 15वें ओवर में अभिजीत प्रवीण ने आउट कर दिया। उन्होंने 37 गेंदों में 62 रन बनाए, इस पारी में सैमसन ने चार चौके और 5 छक्के लगाए।
सैमसन एशिया कप में केरेंगे ओपनिंग
केरल क्रिकेट लीग के शुरुआती दो मैचों में सैमसन ने मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी की, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि उन्हें एशिया कप के लिए नई भूमिका दी जा सकती है। इसके बाद सैमसन शीर्ष क्रम में वापस लौटे और 121 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके बाद उन्होंने बीते मंगलवार को 46 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और अहमद इमरान के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
गिल से सैमसन को मिल रही टक्कर
एशिया कप टीम की घोषणा करते हुए, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ किया था कि सैमसन को पहले प्लेइंग इलेवन में सिर्फ़ इसलिए जगह मिली थी क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं थे।
अगरकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'संजू इसलिए खेल रहे थे क्योंकि शुभमन और यशस्वी उस समय उपलब्ध नहीं थे। अभिषेक भी उपलब्ध नहीं थे। मेरा मतलब है, अभिषेक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाहर करना मुश्किल है। साथ ही, उनकी गेंदबाज़ी भी उपयोगी है।'
पूरी संभावना है कि सैमसन को एशिया कप एकादश से बाहर रखा जाएगा और गिल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। जितेश शर्मा विकेटकीपिंग का विकल्प होंगे।
