rr vs pbks: संजू सैमसन ने चोट से वापसी होते ही दी कुर्बानी, राजस्थान रॉयल्स के लिए किया खास काम

संजू सैमसन ने चोट से वापसी होते ही दी कुर्बानी, राजस्थान रॉयल्स के लिए किया खास काम
X

संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में वापसी की है। वो ओपनिंग नहीं करेंगे। 

rr vs pbks: चोट से वापसी के बाद भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने ओपनिंग छोड़ वैभव सूर्यवंशी को टॉप ऑर्डर में मौका देने की बात कही है।

rr vs pbks: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 में चोट से वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में ऐसा फैसला लिया, जिसने सबका दिल जीत लिया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सैमसन ने ओपनिंग नहीं करने का फैसला लिया है, बल्कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ही राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। मैच की अगर बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

यह फैसला तब आया जब खुद सैमसन एक लंबे इंजरी ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे। उन्होंने मैच से पहले साफ कहा, 'अगर कोई कुछ असाधारण करता है तो उम्र मायने नहीं रखती। मुझे उसका सम्मान करना चाहिए और मैं नीचे बल्लेबाजी करूंगा।'

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी खोज बन चुके हैं। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। वो टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि हाल के कुछ मैचों में उनका फॉर्म गिरा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो बिना खाता खोले आउट हुए और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 4 रन ही बना सके। लेकिन सैमसन का उन पर भरोसा दिखाना ये बताता है कि टीम उन्हें लंबी रेस का घोड़ा मान रही है।

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन अब टीम का फोकस भविष्य के खिलाड़ियों को निखारने पर है। सैमसन की वापसी से टीम को न सिर्फ अनुभव मिला है बल्कि कप्तानी में भी स्थिरता आई है। उन्होंने इस मैच में नितीश राणा की जगह ली और रियान पराग से कप्तानी वापस संभाली। राजस्थान के लिए अब सीजन का अंत मायने नहीं रखता, लेकिन सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस टीम के भविष्य की नींव रख सकती है।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।

इम्पैक्ट सब- शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़

पंजाब किंग्स प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिशेल ओवेन, नेहल वढेरा, शशांक सिंह,अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, 9 जेवियर बार्टलेट, 10 अर्शदीप सिंह, 11 युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट सब-हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार विशक, मुशीर खान।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story