SMAT 2025: संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 से पहले रचा इतिहास, युवा बैटर के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी

संजू सैमसन और रोहन ने रिकॉर्ड साझेदारी की।
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गुरुवार केरल के लिए यादगार दिन रहा जब संजू सैमसन और रोहन कुन्नूमल ने मिलकर टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बना डाली। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 177 रन की नाबाद साझेदारी कर केरल को ओडिशा पर 10 विकेट की एकतरफा जीत दिलाई। 176 रन का लक्ष्य उन्होंने सिर्फ 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी और शुरुआत से ही योजना साफ थी कि ओडिशा को बड़ा स्कोर नहीं करने देना। ओडिशा ने 176/7 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन Kerala ने इस लक्ष्य को बच्चे के खेल की तरह चेज़ कर लिया। इस जीत में सबसे बड़ी चमक रोहन रहे, जिन्होंने 121 (60 गेंद)* की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे, यानी लगातार दबाव बनाकर रखने वाली बैटिंग।
दूसरे छोर पर कप्तान संजू ने शानदार एंकर की भूमिका निभाई और 51 (41 गेंद)* की नाबाद पारी खेली। सैमसन ने आखिरी शॉट लंबी दूरी पर भेजकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाज़ों की बल्लेबाजी इतनी प्रभावशाली रही कि ओडिशा का कोई भी गेंदबाज़ उन्हें परेशान नहीं कर पाया। रन रेट लगातार ऊंचा रहा और केरल का मिडल ऑर्डर मैदान पर आने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी।
इससे पहले ओडिशा की तरफ से समन ने 53 (41) रन और संबित बरल ने 40 (32) रन बनाए थे। शुरुआत में स्वस्तिक और गौरव चौधरी ने तेजी से रन जुटाए लेकिन केरल के गेंदबाज़ों ने बीच ओवरों में मैच को कसकर पकड़ लिया। निधीश ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि केएम आसिफ और अंकित शर्मा ने भी महत्वपूर्ण समय पर विकेट निकालकर ओडिशा को बड़े स्कोर से दूर रखा।
केरल की यह जीत सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में एक मजबूत बयान था। सैमसन और रोहन की ऐतिहासिक पार्टनरशिप ने SMAT के रिकॉर्ड बुक में नई इबारत लिख दी।
इस मैच से पहले संजू एक और बड़ी वजह से सुर्खियों में थे। आईपीएल में सैमसन को राजस्थान से CSK ट्रेड किया गया है। यह IPL इतिहास की सबसे चर्चित ट्रेड में से एक रही, जिसमें रवींद्र जडेजा और सैम करेन राजस्थान रॉयल्स की ओर से चेन्नई को दिए गए। सैमसन अब अगले सीजन में CSK की जर्सी में दिखेंगे और उनकी कीमत 18 करोड़ रुपये बरकरार रहेगी। जडेजा का कॉन्ट्रैक्ट 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ किया गया है, जबकि करेन राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2.4 करोड़ में खेलेंगे।
