Team India: '21 बार जीरो पर आउट होगे तो टीम से निकालूंगा...'गौतम गंभीर ने किसे दी थी ऐसी गारंटी

गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी को बड़ी गारंटी दी थी।
sanju samson on Gautam gambhir: भारतीय विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर में स्थिरता पाने के बारे में खुलकर बात की और पिछले साल बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में अपने बेहतर फॉर्म का श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया। केरल का यह बल्लेबाज़ 2024 के लिए एक मिशन पर था, जब उसने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी20I शतक लगाया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़े।
हालांकि, इन दो सीरीज़ से पहले इस बल्लेबाज़ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो शून्य पर आउट हो गया था। तब गंभीर ने सैमसन की टीम में जगह पक्की की थी, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा।
सैमसन ने यूट्यूब पर आर अश्विन के कुट्टी स्टोरीज़ शो में कहा, 'यह बदलाव टी20 विश्व कप (2024) के बाद हुआ। गौतम भाई आए और सूर्या कप्तान बने। मैं आंध्र प्रदेश में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए एक अच्छा मौका आने वाला है। हमारे पास सात (टी20I) मैच (बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) निर्धारित हैं, और मैं तुम्हें सभी सातों मैचों में सलामी बल्लेबाज़ी करने दूँगा।'
सैमसन ने आगे कहा, 'कप्तान के मुँह से निकले शब्द वाकई 'वाह, कमाल है' जैसे लग रहे थे। मैंने श्रीलंका में दो मैच खेले लेकिन रन नहीं बना पाया। मैं ड्रेसिंग रूम में थोड़ा निराश था, और गौतम भाई मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ। मैंने कहा कि काफी समय बाद मुझे मौका मिला, लेकिन मैं इसका फायदा नहीं उठा पाया। उन्होंने कहा कि तो क्या हुआ? अगर तुम 21 बार शून्य पर आउट हुए तो मैं तुम्हें टीम से बाहर कर दूँगा। यही शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए। कप्तान और कोच के इस तरह के आत्मविश्वास ने निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। इससे मुझे मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।'
