Sanju Samson: संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर बदलने पर भावुक बयान, बोले- वो 9 नंबर पर उतारेंगे, गेंदबाजी को कहेंगे तो....

संजू सैमसन ने अपनी बैटिंग पोजीशन से जुड़े सवाल पर बड़ी बात कही।
Sanju Samson On Batting position: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बार फिर अपने टीम पहले वाली सोच से सभी का दिल जीत लिया। शुभमन गिल के ओपनिंग रोल संभालने के बाद सैमसन को मजबूरन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ी लेकिन उन्होंने इस बदलाव को खुशी-खुशी स्वीकार किया। सैमसन ने साफ कहा कि देश के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं, चाहे नंबर 9 पर क्यों न उतरना पड़े।
सैमसन हाल ही में सीएएटी क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'जब आप भारतीय टीम की जर्सी पहनते हैं, तब किसी भी भूमिका को मना नहीं कर सकते। मैंने उस जर्सी को पहनने के लिए बहुत मेहनत की है, और उससे भी ज्यादा मेहनत की है उस ड्रेसिंग रूम में बने रहने के लिए।'
The way Sanju Samson saying he can bat at even number 9 for his country, bowl left arm spin too but the pain behind this smile is clearly visible Gautam Gambhir please give Sanju his opening position back 🥺 pic.twitter.com/UeSizBaxPX
— Aditya Soni (@imAdsoni) October 7, 2025
मैं 9 नंबर पर भी बैटिंग को तैयार: संजू
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपने देश के लिए खेलने में गर्व महसूस होता है। अगर मुझे नंबर 9 पर बैटिंग करनी पड़े या टीम के लिए बाएं हाथ से गेंदबाजी करनी पड़े, तो भी मैं खुशी से करूंगा। मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि मैं पारी की शुरुआत करूं या फिनिशर बनूं, बस भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ा सम्मान है।'
Bravo, Sanju Samson. A standard-setting show of power and precision.
— CEAT TYRES (@CEATtyres) October 7, 2025
(CCR2025, CEATCricketAwards2025, CEATCricketRatingAwards2025, CeatCricketRatings, CCR, CEAT, ThisIsRPG) pic.twitter.com/VRJp1bawCP
गिल के कारण संजू अब नीचे खेल रहे
एशिया कप में सैमसन ने मिडिल ऑर्डर में अहम पारियां खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। शुभमन गिल को टीम के नए ओपनर और संभावित कप्तान के तौर पर तैयार किए जाने के चलते सैमसन को नीचे भेजा गया था। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे लेकिन गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की सोच पर सैमसन ने भरोसा जताया और अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन का विश्वास कायम रखा।
टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने हाल के समय में कई अहम पारियां खेलकर दिखाया है कि वह किसी भी पोजीशन पर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब सभी की नजर इस बात पर है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही मौका मिलता है या उन्हें टॉप ऑर्डर में वापस लाया जाएगा।
फिलहाल, सैमसन का यह बयान उनके पेशेवर रवैये और टीम के प्रति समर्पण को दिखाता है, कुछ ऐसा जो हर युवा खिलाड़ी को सीखना चाहिए।
