IPL 2026: अब चैंपियन जैसा लग रहा...CSK में आते ही संजू सैमसन के बदले सुर, राजस्थान रॉयल्स का उड़ाया मजाक!

संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में वीडियो सामने आया है।
sanju samson csk jersey: IPL 2026 से पहले संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ना इस सीजन की सबसे बड़ी सुर्खियों में शामिल हो गया। राजस्थान रॉयल्स से ब्लॉकबस्टर ट्रेड के कुछ ही दिनों बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सैमसन की पहली विज़ुअल्स पीली जर्सी में जारी कीं, जिससे टीम में एक नए दौर की शुरुआत के संकेत मिल गए।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सैमसन नंबर 11 की जर्सी में दिखाई दिए और CSK से जुड़ने को लेकर अपनी भावनाएं खुलकर साझा कीं। सैमसन, जिन्होंने अपना लगभग पूरा आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स की डार्क शेड जर्सी में बिताया, बोले, 'मैं इस दिन का इंतजार कर रहा था..पीली जर्सी पहनना एक अलग ही एहसास है। ऐसा लगा जैसे अंदर कोई नई एनर्जी आ गई हो… जैसे मैं एक चैंपियन हूं।'
"Felt like a champion.” – Sanju
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 19, 2025
In Yellove, the spirit chooses you 💛 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Eh4S0G5Am9
29 साल के सैमसन का यह मूव CSK के भविष्य की योजनाओं में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खासकर MS धोनी के बाद के दौर की ओर बढ़ते हुए। सैमसन के IPL आंकड़े खुद उनकी काबिलियत बयां करते हैं। उन्होंने 177 मैच में 4704 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल है और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में बहुमूल्य नेतृत्व अनुभव है।
जड्डू-सैमसन वाला हाई-प्रोफाइल ट्रेड
CSK ने सैमसन को हासिल करने के लिए एक बड़ी ट्रेड डील की, जिसमें रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स भेजा गया। IPL की मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, जडेजा की फीस 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ की गई। सैमसन CSK के लिए अपनी मौजूदा 18 करोड़ लीग फीस पर खेलेंगे। सैम करन 2.4 करोड़ के मूल्य पर RR में शामिल हुए हैं। जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 सीजन खेल चुके हैं और IPL में 250 से अधिक मैच खेल चुके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं।
दोनों टीमों का चेहरा बदल गया
यह ट्रेड दोनों टीमों की संरचना को बड़े स्तर पर बदल देता है। राजस्थान रॉयल्स को जडेजा और करन की ऑलराउंड क्षमता से गहराई और बैलेंस मिलेगा जबकि सैमसन के जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी मजबूत होगी और एक मैच फिनिशर के अलावा संभवतः भविष्य का कप्तान मिल गया है। CSK कैंप से आई पहली तस्वीरों और सैमसन की बातों ने साफ कर दिया है कि यह साझेदारी सिर्फ एक ट्रेड नहीं, एक नए अध्याय की शुरुआत है।
