Video: 'हमेशा हीरो नहीं बन सकता, कभी विलेन भी...' संजू सैमसन ने क्यों अपनी तुलना एक्टर मोहनलाल से की?

संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।
Sanju Samson on Batting Position: बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम 168 रन ही बना सकी थी। लेकिन चर्चा सिर्फ इस स्कोर की नहीं हो रही, बल्कि इस बात पर भी बात हो रही कि क्यों संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पीछे रखते हुए अक्षर पटेल को 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन अक्षर 15 गेंद में 10 रन ही बना पाए।
मैच से पहले संजू सैमसन ने होस्ट ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में अपनी बल्लेबाज़ी पोजीशन को लेकर दिलचस्प जवाब दिया। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें कौन-सी पोजिशन सबसे ज्यादा सूट करती है, तो सैमसन ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का उदाहरण दिया और खुद को हंसते हुए संजू मोहनलाल सैमसन कहा।
संजू ने एक्टर मोहनलाल से अपनी तुलना की
सैमसन ने कहा, 'हमारे अभिनेता मोहनलाल को हाल ही में भारत सरकार ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिया है। वे 20-30-40 साल से अभिनय कर रहे। मैं भी पिछले 10 साल से भारत के लिए खेल रहा हूं। तो मैं ये नहीं कह सकता कि मैं सिर्फ हीरो का रोल कर सकता हूं। मुझे कभी विलेन, कभी जोकर भी बनना होगा। मुझे अलग-अलग रोल आज़माने होंगे। कौन कह सकता है कि मैं एक अच्छा विलेन क्यों नहीं बन सकता? देखते हैं आगे क्या होता है।'
Sanju Samson’s villain arc loading… 🦹♂️🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2025
Catch him in action LIVE NOW in #INDvBAN, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/JZ5TVmNYaY
इस पर मांजरेकर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, 'शाबाश मोहनलाल। माफ करना, संजू सैमसन।' इसके बाद सैमसन ने खुद को चुटकी लेते हुए 'संजू मोहनलाल सैमसन' कहकर हंसी में बात खत्म की।
संजू के बैटिंग ऑर्डर पर उठे सवाल
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब शुभमन गिल आउट हुए, तो उनकी जगह शिवम दुबे को भेजा गया। वहीं, 15वें ओवर में पांचवां विकेट गिरने के बाद भी सैमसन को पीछे रखा गया और अक्षर पटेल को भेजा गया। यह फैसले टीम की रणनीति पर सवाल खड़े करते हैं।
सैमसन को एशिया कप में 5 मैचों में अब तक सिर्फ दो बार बल्लेबाज़ी का मौका मिला। उन्होंने ओमान के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक जड़ा था लेकिन बाकी मैचों में उन्हें ऊपर नहीं भेजा गया। टूर्नामेंट से पहले वे ओपनिंग कर रहे थे लेकिन शुभमन गिल के आने से उनकी पोजीशन बदल गई। अब गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर आते हैं। ऐसे में सैमसन को ज्यादातर नंबर 5 पर रखा गया है, जहां उन्हें मौका ही कम मिल रहा है।
सैमसन के बयान ने साफ कर दिया है कि वे टीम में किसी भी रोल को निभाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, लगातार पोजीशन बदलने से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे क्या जिम्मेदारी देता है।
