Sanju Samson: संजू सैमसन पर CSK की नजर, ब्लॉकबस्टर ट्रेड होगा? राजस्थान बदले में 2 खिलाड़ी मांग रहा

sanju samson rr released csk trade deal
X

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का मन बना लिया है। 

Sanju samson trade deal: संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं। उन्हें 2 टीमें ट्रेड करने की दिलचस्पी दिखा रही हैं।

Sanju Samson RR Trade: संजू सैमसन अपनी मौजूदा टीम राजस्थान रॉयल्स से अलग होना चाहते हैं। ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद ही फ्रेंचाइजी से इस बारे में बात की थी। सैमसन खुद को रिलीज या ट्रेड करना चाहते हैं। संजू आईपीएल इतिहास में रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी से रिलीज करने को कहा है ताकि वो अगले सीजन में नई टीम से खेल सकें।

ऐसा में सवाल उठ रहा है कि संजू को कौन सी टीम ट्रेड कर सकती है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम उभरकर सामने आया है। सीएसके सैमसन को ट्रेड करने को तैयार है। ऐसी खबरें हैं कि संजू ने हाल ही में अमेरिका में सीएसके टीम मैनेजमेंट और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी मुलाकात की है।

सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा समझा जा रहा कि सीएसके संजू सैमसन को ऑल कैश डील के तहत लाने को तैयार। इसके अलावा 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी संजू को टीम में शामिल करने को लेकर उत्सुक है। हालांकि, संजू खुद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलना चाहते हैं। ये फ्रेंचाइजी वर्तमान में ऐसे कप्तान की तलाश में है, जो महेंद्र सिंह धोनी का लॉन्ग टर्म विकल्प बन सके।

सीएसके सैमसन को ट्रेड कर सकती

अगर आरआर सैमसन को रिलीज़ करने का फैसला करता है, तो वे या तो उन्हें किसी अन्य फ्रैंचाइज़ी को ट्रेड कर सकते हैं या उन्हें नीलामी में भेज सकते हैं। आईपीएल अनुबंध के अनुसार, ऐसे मामलों में अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी का होता है। जहाँ तक ट्रेड की बात है, यह खिलाड़ियों की अदला-बदली या पूरी तरह से कैश डील हो सकती है। अगर राजस्थान सैमसन को चेन्नई से ट्रेड करती है तो 2 खिलाड़ी मांग सकती है। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि ये दो खिलाड़ी कौन होंगे।

नवंबर है आईपीएल की रिटेंशन सीमा

30 साल के सैमसन पहली बार आईपीएल 2013 से 2015 तक तीन सीज़न के लिए आरआर के लिए खेला था और फिर दो साल दिल्ली डेयरडेविल्स में बिताने के बाद 2018 में फिर से टीम में शामिल हो गए। उन्हें 2021 में कप्तान नियुक्त किया गया और 2022 में, उन्होंने 2008 में उद्घाटन संस्करण जीतने के बाद पहली बार आरआर को आईपीएल फाइनल में पहुँचाया। हालाँकि, उनके दो प्रमुख खिलाड़ी - जोस बटलर और युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 2022 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीती थीं - को 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया गया था।

नवंबर में आईपीएल की रिटेंशन समय सीमा से पहले सैमसंग पर निर्णय लेने के लिए आरआर के पास दो महीने का समय है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'जानकारों के मुताबिक, अगर राजस्थान और चेन्नई दोनों किसी समझौते पर नहीं पहुँचते हैं, तो इस समय सैमसन के नीलामी में शामिल होने की संभावना बहुत ज़्यादा है।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story