'घबराने की कोई जरूरत नहीं...' विराट-रोहित के संन्यास पर भारतीय दिग्गज बोला- फैब-4 के जाने पर भी नंबर-1 बनें

घबराने की कोई जरूरत नहीं... विराट-रोहित के संन्यास पर भारतीय दिग्गज बोला- फैब-4 के जाने पर भी नंबर-1 बनें
X

संजय मांजरेकर ने कहा है कि विराट-रोहित के संन्यास से घबराने की कोई जरूरत नहीं। 

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि जब सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और गांगुली ने खेल छोड़ा, तब भी भारत ने वापसी की थी।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस में बेचैनी है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं। अपने इंस्टाग्राम वीडियो में मांजरेकर ने कहा कि भारत पहले भी ऐसे हालात से गुज़र चुका है और तब भी टीम नंबर वन बनी थी।

मांजरेकर ने याद दिलाया कि जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने संन्यास लिया था, तब भी लोगों को यही लगा था कि भारतीय टीम कमजोर हो जाएगी। लेकिन उसके कुछ साल बाद ही टीम ने टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल कर ली थी। मांजरेकर ने कहा, 'जब फैब 4 ने एक साथ क्रिकेट छोड़ा, तब भी घबराहट थी, लेकिन दो साल में ही हम नंबर वन टेस्ट टीम बन गए।'

नई पीढ़ी तैयार, बस मौका चाहिए: मांजरेकर

मांजरेकर का कहना है कि जब तक भारत में क्रिकेट लोकप्रिय है और युवा खिलाड़ी देश के लिए खेलने को बेताब हैं, तब तक टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यह बदलाव का दौर है, लेकिन नई टीम को समय देना ज़रूरी है। उन्होंने कहा, 'भारत में हज़ारों खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट टीम तक पहुंचने के लिए मेहनत करते हैं। जब कोई इस तरह की प्रोसेस से गुजरता है, तो वो क्वालिटी वाला खिलाड़ी ही होता है।'

मांजरेकर को भरोसा है कि आने वाले समय में भारत को नए स्टार बल्लेबाज और गेंदबाज मिलेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि टीम को खासकर विदेशी पिचों पर बल्लेबाज़ी में अभी भी सुधार की जरूरत है। मांजरेकर ने आगे कहा कि थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन चिंता की बात नहीं है। विदेशी कंडीशंस में बल्लेबाज़ी की कमजोरी है, लेकिन हमें नई टीम को बिना किसी दबाव के खेलने देना चाहिए।"

मांजरेकर ने मौजूदा टीम को कुछ भी खोने के लिए नहीं है वाली मानसिकता से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब रोहित और कोहली टीम में थे, तब भी भारत को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए अब फ्री होकर खेलने की जरूरत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story